India vs Pakistan: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान एक बार फिर से आमने-सामने होने जा रहे हैं. इस बार टक्कर सुपर-4 यानी टूर्नामेंट के अगले स्टेज पर है. भारत के साथ होने वाले इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान की टीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से मना कर दिया. पाकिस्तान के प्रेस कॉन्फ्रेंस से बायकॉट करने से माहौल एक बार फिर गरमा गया है. सवाल ये है कि पाकिस्तानी टीम क्या सवालों का जवाब देने से डर रही है, जिस वजह से उसने प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द की. इस मामले में जब मोहसिन नकवी का रवैया भी हैरान करने वाला रहा. बतौर PCB और ACC अध्यक्ष उन्हें इस मामले पर अपनी राय रखनी चाहिए थी. मगर जो और जितना उन्होंने कहा, उसे उनका जवाब तो हरगिज नहीं माना जा सकता.
भारत के खिलाफ मैच से पहले पाक टीम के साथ मोहसिन नकवी
मोहसिन नकवी को सुपर-4 में भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पाकिस्तानी टीम के साथ देखा गया. वो कोच माइक हेसन और कप्तान सलमान अली आगा से अलग से बात करते दिखे. उन्होंने दुबई में टीम के बाकी खिलाडियों से भी मुलाकात कर उनकी हौसलाआफजाई भी. मोहसिन नकवी के इस स्टेप का पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन पर कितना असर दिखता है, वो तो उसके भारत के खिलाफ मैदान पर उतरने के बाद ही पता चलेगा.
Chairman PCB #mohsinnaqvi with head coach @CoachHesson during training session #Dubai #PAKvIND pic.twitter.com/ct3WRs0owR
— Sohail Imran (@sohailimrangeo) September 20, 2025
Kal 70 plus pakka #PAKvIND #AsiaCup2025 pic.twitter.com/YsmMSff7j3
— Sohail Imran (@sohailimrangeo) September 20, 2025
प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द करने पर क्या बोले मोहसिन नकवी?
लेकिन, उन्हीं सबके बीच PCB और एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से जब पाकिस्तान टीम के प्रेस कॉन्फ्रेंस से बायकॉट करने के बारे में पूछा गया तो वो बस इतना कहकर निकल गए कि हम उस पर जल्दी ही बात करेंगे. लेकिन सवाल है कि वो जल्दी वक्त आएगा कब?
#WATCH | Dubai, UAE | On being asked why the Pakistan team is not holding a press conference, PCB Chairman Mohsin Naqvi says, “… We’ll talk soon.” pic.twitter.com/ikqwlzZbfT
— ANI (@ANI) September 20, 2025
बायकॉट करने से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान
भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मैच ग्रुप स्टेज पर खेला गया था. उस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था. भारत से मिली उस हार से बौखलाए पाकिस्तान ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की. साथ ही ऐसा ना करने पर ये धमकी भी दी कि वो UAE के खिलाफ अगला मैच नहीं खेलेंगे. मतलब उस मुकाबले से बायकॉट करेंगे. एंडी पायक्रॉफ्ट तो एशिया कप 2025 से नहीं हटे . उलटे पाकिस्तान की टीम भी UAE के खिलाफ ना खेलने के फैसले से पलटती दिखी.
पाकिस्तान की टीम ने हालांकि UAE के खिलाफ मैच से पहले भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं किया था. और, अब भारत के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस का बायकॉट कर उन्होंने बता दिया कि उनकी तरकस में जितने भी तीर हैं, उसे वो आजमा लेना चाहते हैं. ये अलग बात है कि उसका कोई फायदा हो या नहीं हो.