IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान को लेकर 100 प्रतिशत सच बात, दुबई में सिक्का जिताएगा मैच!

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में सुपर-4 के मुकाबले शुरू हो चुके हैं. इसमें भारत और पाकिस्तान एक बार फिर एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे. इस टूर्नामेंट के लीग मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था. भारतीय टीम अभी तक इस टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगा चुकी है. वो इसी जीत के सिलसिले को सुपर-4 में भी जारी रखना चाहती है. हालांकि दुबई में होने वाले इस मुकाबले में टॉस अहम भूमिका निभा सकता है. इसकी बड़ी सच्चाई सामने आई है.

दुबई के इस रिकॉर्ड से दोनों टीमें परेशान

दुबई में 21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. इस दौरान टॉस का रोल सबसे अहम है, क्योंकि यहां पर अब तक हुए 9 T20I मैचों में चेज करने वाली टीम जीती है. इसको देखते हुए दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती हैं.

भारत और पाकिस्तान के बीच इस मैदान पर अब तक 4 T20I मैच हुए हैं. इसमें चेज करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है. इस टूर्नामेंट के लीग मुकाबले में ऐसा देखने को मिला था, जब पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने चेज करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. इस पिच पर 185 रन का लक्ष्य कभी चेज नहीं हुआ है.

नो हैंडशेक विवाद के बाद पहली बार आमने-सामने होंगी दोनों टीमें

नो हैंडशेक विवाद के बाद दोनों टीमें पहली बार एक-दूसरे के सामने होंगी. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अभी तक कोई भी मैच नहीं हारा है. वो सुपर-4 में भी इसी जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाना चाहेगी. एशिया कप 2025 के लीग मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 127 रन बनाए थे.

भारत ने 15.5 ओवर में 3 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था. अब पाकिस्तान की टीम इस हार का बदला लेने के लिए बेताब होगी. हालांकि भारतीय टीम इस समय शानदार फॉर्म में हैं.साल 2024 में T20I वर्ल्ड कप जीतने के बाद से टीम इंडिया अब तक कोई भी T20I सीरीज नहीं हारी है. इस दौरान भारत ने कुल 23 मैच खेले और उसमें से उन्हें सिर्फ 3 में हार मिली है. इसे देखते हुए पाकिस्तान को जीत दर्ज करने के लिए शानदार प्रदर्शन करना होगा.