IND vs PAK: पाकिस्तान को हराने के बाद BCCI का बड़ा ऐलान, टीम इंडिया को मिलेगा इतने करोड़ का इनाम

एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ऐतिहासिक जीत का गवाह बना, क्योंकि भारत ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें तीन बार आमने-सामने आईं, और हर बार भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी. इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए भारी-भरकम इनाम का ऐलान किया है.

BCCI ने किया करोड़ों के इनाम का ऐलान

टूर्नामेंट में भारत का यह प्रदर्शन दमदार रहा, क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ तीनों मुकाबलों में दबदबा बनाए रखा. चाहे वह ग्रुप स्टेज हो, सुपर-4 हो या फाइनल, भारतीय टीम ने हर बार बाजी मारी. बीसीसीआई ने इस शानदार जीत का जश्न मनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. बोर्ड ने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए 21 करोड़ रुपए के इनाम का ऐलान किया है, जो इस जीत के महत्व को बताया है. यह इनाम न केवल टीम के उत्साह को बढ़ाएगा, बल्कि युवा खिलाड़ियों को भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगा. बीसीसीआई के इस फैसले की क्रिकेट फैंस ने भी जमकर तारीफ की है.

बता दें, 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले और 7 मई को हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये पहला मौका था जब दोनों देशों की क्रिकेट टीमें आमने-सामने आईं. इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच खेले गए हर एक मुकाबले में गरमा गर्मी का माहौल भी देखने को मिला. चौंकाने वाली बात ये रही कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने एक बार भी मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया. जिस पर जमकर बवाल देखने को मिला. फाइनल के बाद भी कुछ ऐसा ही नजारा दिखा.

खबर अपडेट हो रही है…