IND vs PAK: छक्के लगाने में जिसके आस-पास भी कोई नहीं, पाकिस्तान उसे ही करेगा भारत के खिलाफ बाहर!

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का मुकाबला, इनके बीच एशिया कप 2025 में हुई पहली टक्कर से भी ज्यादा रोचक और रोमांचक रहने वाला है. लेकिन, ये मुकाबला शुरू हो उससे पहले पाकिस्तान को क्या हो गया है? ऐसी खबरें हैं कि पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ सुपर-4 मैच से अपने उसी खिलाड़ी को बाहर करने वाली है, जिसने उसके लिए इस साल T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं. पाकिस्तान की टीम में छक्के लगाने के मामले में उसके आसपास भी कोई नहीं है. हम बात कर रहे हैं हसन नवाज की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ सुपर-फोर मुकाबले में हसन नवाज को ड्रॉप करने का मन बना रही है.

क्या ये PCB चैयरमैन से हुई मीटिंग का असर है?

सुपर-4 में होने वाले भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी ने दुबई में पाकिस्तानी टीम से मुलाकात की थी. उनकी मुलाकात के बाद ही पाक टीम मैनेजमेंट भारत के खिलाफ अगले मैच से पहले कई सारे बड़े फैसले लेने के मूड में दिख रहा है, जिनमें एक हसन नवाज से जुड़ा है.

छक्के लगाने में इस साल हसन नवाज नंबर 1 पाकिस्तानी

हसन नवाज ने इसी साल पाकिस्तान के लिए T20 डेब्यू किया था. मार्च में किए डेब्यू के बाद से अब तक वो 22 T20I मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 34 छक्के लगाए हैं. पाकिस्तान के लिए इस दरम्यान किसी भी बल्लेबाज ने इतने छक्के नहीं मारे हैं. अब ऐसी खबरें है कि पाकिस्तान की टीम हसन नवाज को ड्रॉप कर भारत के खिलाफ हुसैन तलत को मौका दे सकती है.

कहां हसन नवाज और कहां हुसैन तलत?

अब हुसैन तलत वो खिलाड़ी हैं, जो ना तो छक्के के मामले में और ना ही स्ट्राइक रेट के मामले में हसन नवाज के आसपास भी टिकते हैं. हुसैन तलत का T20 इंटरनेशनल डेब्यू 2018 में ही हुआ था. तब से अब तक यानी 7 सालों में उन्होंने पाकिस्तान के लिए सिर्फ 19 मुकाबले खेले हैं, जिसमें केवल 5 छक्के जड़े हैं.

T20 इंटरनेशनल में हसन नवाज का स्ट्राइक रेट जहां 158.09 का है. वहीं हुसैन तलत का स्ट्राइक रेट सिर्फ 117.21का ही है. साफ है कि पावर हिटिंग के मोर्चे पर किसी भी नजरिए से हुसैन तलत हसन नवाज के रिप्लेस करते नहीं दिखते. ऐसे में पाकिस्तान का हसन नवाज की जगह उन्हें खिलाने का फैसला आत्माघाती साबित हो तो हैरानी नहीं होगी.