India vs Pakistan: खेलो तो ऐसे कि देखने वाले कहें कि वाह क्या खेलता है? अभिषेक शर्मा के लिए ऐसे ही लब्ज पाकिस्तानी पत्रकारों के मुंह से निकले हैं. बेशक पिट उनकी टीम रही थी, अभिषेक शर्मा के हत्थे उनकी टीम के गेंदबाज चढ़ रहे थे, मगर जब उन्होंने भारतीय ओपनर को वैसा करते देखा तो कहा कि ऐसी धुलाई नहीं देखी. पाकिस्तानी मीडिया के लोग अभिषेक शर्मा की बैट स्विंग, उनके आक्रामक मिजाज और जोरदार बल्लेबाजी के मुरीद बने दिखे.
अभिषेक शर्मा का पाक मीडिया ने माना लोहा
पाकिस्तानी पत्रकारों ने अभिषेक शर्मा को पहली बार अपनी टीम के खिलाफ ग्रुप स्टेज पर खेलते देखा. लेकिन, तब शायद उन्हें यकीन नहीं हुआ होगा क्योंकि वहां पर 31 रन बनाने के बाद अभिषेक शर्मा चलते बने थे. लेकिन, सुपर-4 स्टेज पर जब फिर से उन्होंने अभिषेक को पाकिस्तानी गेंदबाजों की नींदे हराम करते देखा तो ये कबूल करने में देर नहीं की कि इस खिलाड़ी में दम है.
ऐसी धुलाई नहीं देखी- रिजवान हैदर
अभिषेक शर्मा ने शुभमन गिल के साथ मिलकर पावरप्ले में जिस तरह से पाक गेंदबाजों को धुना, वो आंखों को सुकून देने वाला रहा. 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 85 रन सिर्फ पहले 7 ओवर में ही बना दिए. ये देखकर पाकिस्तान के जाने-माने खेल पत्रकार रिजवान हैदर को ये कहना पड़ा कि ऐसी धुलाई नहीं देखी.
Aisi dhulai nahi daikhi bhai 7 overs 85-0
— Rizwan Haider (@razi_haider) September 21, 2025
अभिषेक में कमाल का टैलेंट
अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी से रिजवान हैदर इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने इस भारतीय ओपनर को अद्भुत टैलेंट बता दिया. अभिषेक शर्मा ने 39 गेंदों में 74 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. अभिषेक के आउट होने के बाद भारत के स्कोर बोर्ड पर 123 रन थे और 13वां ओवर चल रहा था. मतलब भारत जीत की ओर बढ़ चला था.
Abhishek gone but not before destrying PAK batting. Rare talent indeed.
— Rizwan Haider (@razi_haider) September 21, 2025
भारत ने अच्छा खेला, मान लो- सोहेल इमरान
Geo TV की खेल पत्रकार सोहेल इमरान ने तो पूरी इंडिया टीम के ही खेल की तारीफ की. उन्होंने कहा हैंडशेक हुआ नहीं हुआ.. टॉस पर हुआ या मैच खत्म होने के बाद हुआ या नहीं. ये बातें छोड़ दीजिए. फतेह की बात ये है कि भारत अच्छा खेला और हमें उसे स्वीकार करना चाहिए.
Handshake huwa nahi huwa
Toss par huwa ya end par huwa ya nahi
Leave it aside
Indiaplayed well
We should accept it #PAKvIND— Sohail Imran (@sohailimrangeo) September 21, 2025
सोहेल इमरान ने खास तौर पर भारत के खिलाफ मैच में शाहीन अफरीदी के प्रदर्शन का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि हमारे स्टार गेंदबाज का 3.5 ओवर में 40 रन देना ये बताया है कि हम कितना खराब खेले.
Shaheen Afridi
3.5 overs 40 Runs
Tell the story #PAKvIND— Sohail Imran (@sohailimrangeo) September 21, 2025
एशिया कप 2025 के सुपर-4 स्टेज पर भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया. पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 171 रन बनाए. जवाब में भारत ने अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी के दम पर 172 रन का टोटल 7 गेंद पहले ही हासिल कर लिया.