New Delhi: एशिया कप सुपर-4 के दूसरे मैच में भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज कर पाकिस्तान को सुपर से बाहर कर घर का रास्ता दिखा दिया। भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
पाकिस्तान की शुरुआत काफी अच्छी रही, भारतीय टीम को सामने पाकिस्तान ने 172 रनों का लक्ष्य सामने रखा था।
दोनों ही टीमों की प्लेइंग 11 में 2-2 बदलाव किए गए हैं। भारत की प्लेइंग 11 में जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी हुई है। वहीं हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को बाहर किया गया है। वहीं पाकिस्तान ने हसन नवाज और खुशदिल शाह छुट्टी की है। फहीम अशरफ और हुसैन तलत को अंतिम 11 में शामिल किया गया है।
172 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद शानदार रही। गिल और अभिषेक की धमाकेदार फिफ्टी ने टीम इंडिया को जीत के करीब पहुंचा दिया। जिसके बाद भारतीय कप्तान सूर्य कुमार यादव बिना खाता खौले पवेलियन लौट गए। भारत को चौथा झटका हैरिस रौफ ने दिया, सेमसन 13 रन बनाकर आउट हो गये। जिसके बाद हार्दिक पांडया और तिलक वर्मा ने भारतीय टीम को जीत दिलाई।