एशिया कप 2025 के सुपर 4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर अपनी ताकत का लोहा मनवा लिया. लेकिन मैच के बाद का सीन कुछ और ही था. भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने एक ऐसा कदम उठाया, जिसने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को चौंका दिया. पिछली बार ही तरह इस बार भी टॉस से ही नया विवाद शुरू हो गया था, जब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा के साथ हाथ न मिलाकर मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट और रवि शास्त्री को प्राथमिकता दी.
गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों को दिया ये ऑर्डर
टीम इंडिया ने इस मुकाबले में एकतरफा अंदाज में बाजी मारी. पाकिस्तान की टीम ने भारत के सामने 172 रनों का टारगेट रखा था, जो अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की तूफानी पारियों के आगे छोटा साबित हुआ. वहीं, अंत में तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या ने मुकाबले को खत्म करने का काम किया. लेकिन मुकाबला खत्म करते तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या सीधे ड्रेसिंग रूम में चले गए. दोनों टीमों के बीच खेले गए ग्रुप स्टेज मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था.
हालांकि, इस बार हेड कोच गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों को एक खास ऑर्डर दिया. गंभीर ने टीम को मैदान पर वापस बुलाया और खिलाड़ियों को अंपायर्स से हाथ मिलाने के लिए कहा. सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें गौतम गंभीर कह रहे हैं कि अंपायर से तो मिल लो. पाकिस्तानी खिलाड़ी इस व्यवहार से पूरी तरह हैरान रह गए, क्योंकि क्रिकेट में मैच के बाद हाथ मिलाना एक पुरानी परंपरा है. यह घटना दुबई में एक हफ्ते पहले हुए हैंडशेक विवाद की याद दिला गई, जब दोनों टीमों के बीच तनाव चरम पर था.
रोमांचक हुई फाइनल की रेस
टूर्नामेंट में भारत का अगला मुकाबला बुधवार को दुबई में बांग्लादेश से है. अगर यह मैच जीत लिया तो फाइनल में जगह पक्की हो जाएगी, जो 28 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा. वहीं पाकिस्तान मंगलवार को अबू धाबी में श्रीलंका से भिड़ेगा. सुपर फोर में इससे पहले बांग्लादेश ने श्रीलंका को चार विकेट से मात दी थी. ऐसे में श्रीलंका-पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला मैच दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो जैसा रहने वाला है.