एशिया कप 2025 के रोमांचक फाइनल की उलटी गिनती शुरू हो गई है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान की टक्कर होने वाली है. दोनों टीमें इस टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार फाइनल में आमने-सामने होंगी. इस बड़े मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर अतुल वासन ने चौंकाने वाला बयान दिया है, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन मोहसिन नकवी को भारत का ’12वां खिलाड़ी’ करार दिया है. उन्होंने इसके पीछे की बड़ी वजह भी बताई है.
भारत के ’12वें खिलाड़ी’ हैं मोहसिन नकवी!
पूर्व भारतीय क्रिकेटर अतुल वासन का मानना है कि नकवी पाकिस्तानी टीम पर दबाव बना रहे हैं, जिसके चलते वह भारत के ’12वें खिलाड़ी’ की भूमिका निभा रहे हैं. नकवी की मौजूदगी पाकिस्तान के लिए नुकसानदेह साबित हो रही है. वासन ने एएनआई को बातचीत में कहा, ‘पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचते देखना अच्छा है. भारत के खिलाड़ियों के दृष्टिकोण से, यह भारत पर उतना दबाव नहीं डालता जितना पाकिस्तान पर डालता है. भारत 12 खिलाड़ियों के साथ खेल रहा है. हमारे 12 खिलाड़ियों में से एक मोहसिन नकवी हैं, जो पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर दबाव बना रहे हैं.’
अतुल वासन ने आगे कहा, ‘वह टीम के आसपास मंडरा रहे हैं. वह प्रैक्टिस सेशन में मौजूद थे. मुझे लगता है कि यह पाकिस्तान के खिलाफ काम करेगा. वह मैच में बहुत सारी बैकस्टोरी लाते हैं. अगर पाकिस्तानी खिलाड़ी सिर्फ खेल पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं, तो वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे.’
नकवी ने दी खिलाड़ियों को खुली छूट?
नकवी ने हाल ही में दुबई में पाकिस्तानी टीम के प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वहां उन्होंने खिलाड़ियों को खुली छूट दे दी कि वह मैदान पर भारत के खिलाफ कुछ भी कर सकते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, नकवी ने कहा, ‘मैं सब कुछ संभाल लूंगा, तुम लोग भारत के खिलाफ जो चाहो वैसा करो.’ इसके अलावा, पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को आईसीसी ने 21 सितंबर को एक इशारे के लिए जुर्माना लगाया था, जिसकी अपील पीसीबी कर चुकी है. नकवी ने रऊफ को भरोसा दिलाया कि अगर फैसला बरकरार रहा, तो वह खुद अपनी जेब से जुर्माना चुकाएंगे.