IND vs PAK: पाकिस्तान को इस लायक नहीं समझते सूर्यकुमार यादव, एशिया कप में दूसरी बार हराने के बाद दिया गजब बयान

Suryakumar Yadav on Pakistan: भारत ने पाकिस्तान से एशिया कप 2025 के सुपर-4 का मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया है. ये इस टूर्नामेंट में भारत की पाकिस्तान पर दूसरी जीत रही. इससे पहले दोनों टीमें ग्रुप स्टेज पर भिड़ी थीं, जहां भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. हफ्ते भर के अंदर दो बार पाकिस्तान को पीटने के बाद जब सूर्यकुमार यादव से राइवेलरी को लेकर सवाल हुआ तो उन्होंने बड़ा ही गजब बयान दिया. भारतीय कप्तान ने ये बयान 21 सितंबर को सुपर-4 का मुकाबला जीतने के बाद दिया, जिसे सुनकर लगा कि उनकी नजर में अब पाकिस्तान की वो अहमियत नहीं है.

पाकिस्तान से राइवेलरी जैसी कोई चीज नहींं रही- सूर्यकुमार

पाकिस्तान को सुपर-4 मुकाबले में 7 गेंद बाकी रहते ही हराने के बाद सूर्यकुमार यादव जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तो उनसे दोनों देशों की राइवेलरी को लेकर सवाल हुआ. इस सवाल को सुनकर भारतीय कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद पत्रकारों से कहा कि उन्हें अब ये सवाल पूछना छोड़ देना चाहिए. क्योंकि अब भारत-पाकिस्तान के बीच राइवेलरी यानी कि प्रतिद्वन्दिता जैसी कोई चीज रही नहीं.

मुकाबला कांटे का हो तो समझ आता है…

सूर्यकुमार यादव ने आगे कहा कि राइवेलरी तब होती है जब दो टीमों के बीच कांटे की टक्कर होती है. जैसे उनके बीच 15 या 16 मुकाबले हुए और उसमें से एक ने 8 जीते, दूसरे ने 7 जीते , तो फिर राइवेलरी बोलने में मजा आता है. उन्होंने कहा मुझे भारत-पाक के आंकड़े ठीक से याद नहीं पर यहां दोनों टीमों की जीत और हार में बड़ा फर्क है.

एशिया कप और T20 में देख लें भारत-पाक के आंकड़े

भारत और पाकिस्तान 21 सितंबर को एशिया कप में 21वीं बार आमने-सामने हुए थे. इसमें 12 बार भारत जीता है. जबकि सिर्फ 6 मुकाबलों में बाजी पाकिस्तान के नाम रही है. वहीं दोनों टीमों के बीच 3 मुकाबले टाई या बेनतीजा रहे हैं.

T20 इंटरनेशनल में भारत और पाकिस्तान अब तक 15 बार भिड़े हैं, जिसमें 11 बार भारत जीता है. जबकि सिर्फ 3 बार ही पाकिस्तान जीत सका है. वहीं 1 मुकाबला दोनों के बीच बेनतीजा रहा है.