IND vs PAK: नहीं सुधरे हारिस रऊफ-शाहीन अफरीदी, फाइनल में भारतीय राष्ट्र गान का किया अपमान

Pakistan Player Disrespect National Anthem: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में विवाद का सिलसिला फाइनल में भी नहीं थमा. खास तौर पर कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ी तो अपनी हरकतों से बाज नहीं आए और उन्होंने फाइनल में भी अपना बुरा बर्ताव जारी रखा. सुपर-4 के मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों से बहस और भारत को लेकर भद्दे इशारे करने वाले हारिस रऊफ और शाहीन शाह अफरीदी ने फाइनल में भारतीय राष्ट्र गान का अपमान कर नया विवाद खड़ा कर दिया.

दुबई में एशिया कप के फाइनल का एक्शन शुरू होने से ठीक पहले भारत और पाकिस्तान के सभी खिलाड़ी मैदान पर उतरे थे. हमेशा की तरह मैच से पहले दोनों देशों के राष्ट्र गान स्टेडियम के लाउड स्पीकर में चलाए गए. अब ये तो हर कोई जानता है कि राष्ट्र गान के दौरान सभी खिलाड़ी चुपचाप अपनी जगह पर खड़े होकर सम्मान का प्रदर्शन करते हैं, फिर चाहे किसी भी देश का राष्ट्र गान बज रहा हो.

राष्ट्र गान के दौरान करते रहे बातें

मगर भारत के खिलाफ अपनी नफरत को सबके सामने दिखाते हुए शाहीन और हारिस ने राष्ट्र गान का अपमान किया. जिस वक्त दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ‘जन गण मन…’ के बोल और धुन गूंज रहे थे, उस वक्त ये दोनों पाकिस्तानी गेंदबाज आपस में लगातार बातें किए जा रहे थे. इस तरह दोनों ने खुले आम इंडियन नेशनल एंथम का अपमान कर एक नए विवाद को जन्म दे दिया. सोशल मीडिया पर भी इन दोनों खिलाड़ियों को इसके लिए खूब फटकार पड़ी.

सलमान आगा ने भी किया बवाल

दोनों देशों के बीच इस पूरे टूर्नामेंट में लगातार विवाद ही देखने को मिले. पहले ही मैच में जहां भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पूरी टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया. वहीं पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा ने भारतीय कमेंटेटर संजय मांजरेकर के साथ मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बात करने से इनकार कर दिया. यही हरकत उन्होंने फाइनल में भी की, जिसके चलते टॉस के दौरान एक नहीं बल्कि दो कमेंटेटर थे और जहां सूर्यकुमार यादव ने रवि शास्त्री से बात की, तो वहीं सलमान ने पाकिस्तानी कमेंटेटर वकार यूनुस से बात की.