IND vs PAK: क्या 30 साल पुराना इतिहास दोहराएगा भारत? पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा मौका

एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें 28 सितंबर 2025 को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगी. दोनों टीमें पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में आमने-सामने आएंगी. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम की नजर अपने खिताब को डिफेंड करने पर भी रहेगी. वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के लिए यह 30 साल पुराने इतिहास को दोहराने का एक सुनहरा मौका भी है.

30 साल बाद इतिहास दोहराने का मौका

दरअसल, भारत के पास 1995 के बाद पहली बार रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना एशिया कप का खिताब जीतने का मौका होगा. एशिया कप में भारत का प्रदर्शन हमेशा शानदार रहा है. लेकिन साल 1995 में भारत ने आखिरी बार बिना रोहित शर्मा और विराट कोहली के एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था. तब इन दोनों खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम भी नहीं रखा था. इसके बाद भारत ने 2010, 2016, 2018 और 2023 में इस टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया, लेकिन इन सभी जीतों में रोहित शर्मा और विराट कोहली में से कम से कम एक खिलाड़ी टीम का हिस्सा रहा.

इस बार, 2025 में भारतीय टीम एक नई चुनौती के साथ मैदान में उतरेगी. रोहित और विराट जैसे दिग्गजों की गैरमौजूदगी में में युवा खिलाड़ियों पर खिताब जीतने की जिम्मेदारी होगी. अगर, वह कामयाब होते हैं तो 30 साल पुराने कारनामे को दोहराएं. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला यह फाइनल पहले से ही चर्चा का केंद्र बना हुआ है. ग्रुप स्टेज और सुपर 4 के दौरान इन दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच काफी गरमा गर्मी का माहौल देखने को मिला था. जिसके चलते ये मैच और रोमांचक रहने वाला है.

दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 में अब तक कुल 15 मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 12 मैचों में बाजी मारी है और पाकिस्तान के नाम सिर्फ 3 मैच ही रहे हैं. इस बार भी दोनों टीमों के बीच ग्रुप स्टेज और सुपर 4 स्टेज में मुकाबले खेले गए थे. इस दौरान दोनों ही मैचों में टीम इंडिया ने बाजी मारी थी. ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया और सुपर-4 में 6 विकेट से जीत दर्ज की थी.