IND vs PAK: ओमान के खिलाफ की गई ये 3 गलतियां भारत ने दोहराई, तो पाकिस्तान के खिलाफ हार मिलना तय

IND vs PAK

IND vs PAK: एशिया कप (Asia Cup) में भारत अपना परचम बुलंद कर अपने विजयी रथ को आगे बढ़ा रहा है। टीम इस टूर्नामेंट में अब तक बिना पराजित हुए सुपर- 4 में पहुंची है। अब टीम को आज से सुपर- 4 के पड़ाव में प्रवेश करना है। आज भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) को आपस में भिड़ना है। दोनो ही टीमें इस मैच के लिए अपनी तैयारी पुख्ता कर चुकी हैं। 

टीम इंडिया (Team India) जोकि अब इस टूर्नामेंट में बिना पराजित हुए यहां तक पहुंची है, अगर पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ओमान के खिलाफ वाली ये तीन गलतियां दोहराएंगी तो पाक के खिलाफ भारत का जीतना मुश्किल होगा। तो आईए जानते हैं क्या वो गलतियां- 

IND vs PAK मैच में ओमान के खिलाफ की गई ये 3 गलतियां न दोहराई भारत

IND vs PAK 

सही प्लेइंग इलेवन का चयन

सर्वप्रथम तो पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में भारतीय टीम (Team India) को प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव करने की कोई आवश्यकता नहीं है। टीम जिस प्लेइंग इलेवन और कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरी थी टीम को इस मैच में भी उसी प्लेइंग इलेवन और कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरना होगा। बता दें ओमान के खिलाफ मैच में कप्तान ने 2 बदलाव किए थे। जिसमें उन्होंने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को आराम देकर अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को प्लेइंग में जगह दी थी। 

ओमान के खिलाफ मैच में कप्तान को इस फैसले का कोई खामियाजा नहीं भुकता पड़ा लेकिन पाक के खिलाफ मैच में बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को बाहर करना भारत की हार का कारण बन सकता है जिस कारण कप्तान को अपने शुरुआती 2 मुकाबले वाली प्लेइंग इलेवन के साथ ही इस मैच में उतरना चाहिए। 

यह भी पढ़ें: Shubman की कप्तानी में 2 नेपो किड्स को मौका, तो Rahane का कमबैक, Africa टेस्ट सीरीज के लिए Team India रिवील

8 गेंदबाजों को बॉल थमाना बन सकती है बड़ी गलती

अब बात करते हैं भारत की दूसरी गलती की। भारतीय टीम ने ओमान के खिलाफ 8 खिलाड़ियों के हाथ में गेंदबाजी के लिए गेंद थमाई जोकि भारत-पाक मैच के नजरिए से भारत की हार का कारण बन सकता है। यदि गेंद बार बार अलग अलग  खिलाड़ियों के पास जाती रहेगी तो गेंदबाज मैच में अपनी छाप छोड़ने में असफल रहेंगे। कप्तान को निश्चिक गेंदबाजों को मौका देना चाहिए ताकि वह ज्यादा ज्यादा ओवर डालकर विकेट निकाल सके।

बल्लेबाजी क्रम में बदलाव

अब अंत में यहां पर ओमान के खिलाफ की गई आखिरी गलती की बात करें तो वह है बल्लेबाजी में बदलाव। भारतीय टीम ने ओमान के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया था। जोकि पाक के खिलाफ मैच  में भारत के लिए महंगा साबित हो सकता है। कप्तान ओमान के खिलाफ मैच में तीसरे नंबर पर संजू सैमसन को बल्लेबाजी के लिए भेजा था और तीसरे पायादन पर खेलने वाले तिलक वर्मा को सातवें स्थान पर बल्लेबाजी के लिए उतारा था। बल्लेबाजी क्रम में किया जाने वाला ऐसा बदलाव पाक के खिलाफ मैच में भारतीय टीम के लिए हानिकारक हो सकता है। 

ओमान मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में कितने बदलाव किए गए थे?
ओमान मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव किए गए थे।

IND vs PAK मैच किस मैदान पर खेला जाना है?
IND vs PAK मैच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेला जाना है।

यह भी पढ़ें: IND vs PAK 14th Match Prediction in Hindi: Super 4 का हाई वोल्टेज क्लैश, किसके पास है बढ़त, संभावित स्कोर, विजेता टीम और पिच रिपोर्ट

The post IND vs PAK: ओमान के खिलाफ की गई ये 3 गलतियां भारत ने दोहराई, तो पाकिस्तान के खिलाफ हार मिलना तय appeared first on khelja.