भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के फाइनल में जिस एक खिलाड़ी पर सबसे ज्यादा नजरें रहने वाली हैं, वो हैं टीम इंडिया के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा. बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने पूरे टूर्नामेंट में अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से तहलका मचाया हुआ है और टीम इंडिया के हर मैच जीतकर फाइनल में पहुंचने की बड़ी वजह रहे हैं. ऐसे में फाइनल से पहले भी उनसे तूफानी पारी की उम्मीद रहेगी. मगर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान को लगता है कि इस फाइनल में अभिषेक नाकाम हो सकते हैं लेकिन इसके बावजूद उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी दी है.
टीम इंडिया के लिए अपना पहला ही बड़ा टूर्नामेंट खेल रहे ओपनर अभिषेक ने लगभग हर मैच में रन बरसाए हैं. इस टूर्नामेंट में उनके नाम अभी तक सबसे ज्यादा रन हैं, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ भी एक अर्धशतकीय पारी है. इस पूरे टूर्नामेंट में कोई भी गेंदबाज उन्हें खास परेशान नहीं कर पाया और लगभग हर मैच में उन्होंने 160-170 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से ही बल्लेबाजी की है.
ऐसे में पाकिस्तान के लिए वो फिर बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं और यही कारण है कि पाकिस्तानी टीम का सबसे ज्यादा ध्यान अभिषेक को जल्दी आउट करने पर होगा. इस मामले में इरफान का मानना है कि ऐसा हो भी सकता है. अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए एक वीडियो में इरफान ने कहा, “हर कोई यही सोच रहा होगा कि फाइनल में पाकिस्तान अभिषेक शर्मा को निशाना बनाएगा और इसमें ‘लॉ ऑफ एवरेज’ भी लागू हो सकता, हो सकता है किसी दिन वो रन नहीं बना सकेंगे. मगर उन्हें अपना तरीका नहीं बदलना चाहिए.”
‘लॉ ऑफ एवरेज’ (औसत का नियम) से इरफान का अर्थ संतुलन से है कि जब कोई बल्लेबाज लगातार रन बनाता है तो एक वक्त ऐसा भी आता है जब उसका बल्ला नहीं चलता. मगर इसके बावजूद पूर्व भारतीय स्टार का मानना है कि अभिषेक को जल्दी आउट करने से भी पाकिस्तान की जीत तय नहीं है. उन्होंने कहा, “अगर पाकिस्तान को लगता है कि सिर्फ अभिषेक को आउट करने से वो मैच जीत लेंगे, तो (भारत के पास) दूसरे खिलाड़ी भी हैं.”
इस टूर्नामेंट में अभिषेक एक तरह से भारतीय बल्लेबाजी को अकेले दम पर थामे हुए हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में अभी तक सबसे ज्यादा 309 रन बनाए हैं. उन्होंने 6 पारियों में 51.50 की औसत और 204.63 की विस्फोटक स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं. उनके बाद भारत के लिए दूसरे नंबर पर तिलक वर्मा हैं, जिन्होंने 139 की स्ट्राइक रेट से 144 रन बनाए हैं.