स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Aamir Kaleem T20I World Record: भारत ने भले ही मैच जीत लिया, लेकिन ओमान ने पसीने छुड़ा दिए। हम्माद मिर्जा और आमिर कलीम ने लगातार ओमान को मजबूती प्रदान की।
इन दोनों के अर्धशतक ने ओमान के फैंस को खुश होने का मौका दिया। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में यह मैच ओमान को संतुष्टि देने वाला है।
वहीं, आमिर कलीम ने अपने टी20I करियर का दूसरा अर्धशतक जड़ा। इस अर्धशतक की बदौलत करीम ने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। करीम ने 38 गेंद पर अर्धशतक जड़ा। वह 46 गेंद पर 7 चौके और दो सिक्स की मदद से 64 रन की पारी खेली।
कलीम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
आमिर कलीम (43 वर्ष 303 दिन) किसी पूर्ण सदस्य देश के खिलाफ 50 से अधिक रन बनाने वाले सबसे उम्रदराज बल्लेबाज बने। साथ ही वह भारत के खिलाफ टी20I में दो विकेट और अर्धशतक जड़ने वाले चौथे खिलाड़ी बने।
आमिर कलीम के रिकॉर्ड पर एक नजरः-
40 साल की उम्र के बाद टी20 क्रिकेट में 50 से ज्यादा रन बनाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी-
- 43 वर्ष 330 दिन – आमिर कलीम (64) बनाम भारत, अबू धाबी, 2025
- 40 वर्ष 260 दिन – मोहम्मद नबी (60) बनाम श्रीलंका, अबू धाबी, 2025
- 39 वर्ष 142 दिन – टी दिलशान (75*) बनाम पाकिस्तान, मीरपुर, 2016
T20I में भारत के खिलाफ दो विकेट और अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी
- ड्वेन ब्रावो, वेस्टइंडीज
- शेन वॉटसन, ऑस्ट्रेलिया
- दाशुन शनाका, श्रीलंका
- आमिर कलीम, ओमान
भारत के खिलाफ T20I में अर्धशतक जड़ने वाले एसोसिएट बल्लेबाज
- नूर अली जदरान (अफगानिस्तान), ग्रॉस आइलेट, 2010
- आमिर कलीम (ओमान), अबू धाबी, 2025
- हम्माद मिर्जा, (ओमान), अबू धाबी, 2025
भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक
भारत ने इस मैच में काफी अलग रणनीति अपनाई और सबको मौका देने के लिए खूब प्रयोग किए। बल्लेबाजी क्रम में जामकर बदलाव हुए और आठ विकेट गिरने के बाद भी सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए नहीं आए। गेंदबाजी में भी आठ अलग-अलग गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। आखिरी में भारत ने जीत की हैट्रिक लगाई।