IND vs OMAN: ओमान के कप्तान को अपने ही दोस्त से सबसे ज्यादा खतरा, पलभर में कर देगा मैच में सफाया

एशिया कप में भारत और ओमान की टक्कर भले ही एकतरफा मानी जा रही हो लेकिन ये मुकाबला ओमानी खिलाड़ियों के लिए बेहद खास है. इसकी वजह है उनका अपने ही दोस्तों से भिड़ना. ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह ने मैच से पहले TV9 नेटवर्क से बातचीत की और उन्होंने बताया कि कौन सा बल्लेबाज उनकी टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा है. दिलचस्प बात ये है कि ये सबसे बड़ा खतरा जतिंदर सिंह का अपना दोस्त ही है. जतिंदर सिंह ने खुलासा किया कि ओमान के लिए सबसे बड़ा खतरा ओपनर अभिषेक शर्मा हैं और उन्हें रोकने की वो पूरी कोशिश करेंगे.

क्या भारत को हरा पाएगी ओमान की टीम?

न्यूज9 स्पोर्ट्स ने जब जतिंदर सिंह से ये सवाल पूछा तो उन्होंने उम्मीद जताई कि ऐसा हो सकता है. जतिंदर सिंह के मुताबिक ओमान को अमेरिका की तरह मेजर लीग क्रिकेट की जरूरत है जिससे ओमानी खिलाड़ियों को बड़े खिलाड़ियों के साथ मैच खेलने के मौके मिलेंगे. जतिंदर ने कहा कि ओमान का बुनियादी ढांचा बेहतरीन है. जतिंदर ने बताया कि उनके पास अभ्यास के लिए बेहतरीन सुविधाएं मौजूद हैं, और उनके पास दो मैदान हैं जो वाकई काफी अच्छे हैं. जतिंदर ने आगे कहा कि उन्हें बस ज़्यादा क्रिकेट खेलकर अनुभव हासिल करने पर ध्यान लगाने की जरूरत है.

लुधियाना में जन्म, ओमान के बने कप्तान

जतिंदर सिंह का जन्म लुधियाना में हुआ था लेकिन 2008 में वो अपनी मां और तीन भाई-बहनों के साथ ओमान शिफ्ट हो गए. ओमान के पिता 1977 में ओमान बस गए थे. जतिंदर के पिता रॉयल ओमान पुलिस में बढ़ई का काम करते हैं. जतिंदर जब ओमान पहुंचे तो वहां उन्होंने क्रिकेट खेलने पर ध्यान दिया और वो आज नेशनल टीम की कप्तानी कर रहे हैं.

बल्लेबाजी हमारे लिए चिंता का विषय

ओमान की टीम पाकिस्तान और यूएई के खिलाफ लगातार दो लीग मुकाबलों में हार के बाद एशिया कप 2025 से पहले ही बाहर हो चुकी है. कैप्टन जतिंदर सिंह ने अपनी टीम की सबसे बड़ी कमी बल्लेबाजी को बताया. जतिंदर ने कहा कि पिछले दो मैचों में गेंदबाजी और फील्डिंग में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन बल्लेबाजी उनके लिए अब भी चिंता का सबब है. जतिंदर ने आगे कहा कि ओमान की टीम को ज्यादा 50 ओवरों का अनुभव है, उनकी टीम को टी20 क्रिकेट खेलने का मौका कम मिला है और इसी पर अब ओमान की टीम ज्यादा ध्यान देगी.