IND vs OMA, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में ओमान के युवा तेज गेंदबाज शाह फैसल ने भारत के खिलाफ शानदार गेंदबाजी कर इतिहास रच दिया है। अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए इस मैच में फैसल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।
उन्होंने मैच के दूसरे ओवर में भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल को अपनी शानदार इनस्विंगर से बोल्ड कर दिया।
शाह फैसल ने रचा इतिहास (IND vs OMA, Asia Cup 2025)
यह गेंद इतनी बेहतरीन थी कि गिल पूरी तरह से चकमा खा गए। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फैसल ने गेंद को पिच पर टप्पा खिलाया, जो बल्लेबाज की ओर अंदर की तरफ स्विंग हुई और बल्ले व पैड के बीच से निकलकर ऑफ-स्टंप से जा टकराई। गिल का विकेट लेने के साथ ही फैसल ने वह ओवर मेडन भी फेंका। इसके साथ ही वह किसी एसोसिएट देश के पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के पावरप्ले में भारत के खिलाफ मेडन ओवर फेंका है।
सूर्यकुमार ने कही थी ये बात
यह ओमान जैसे देश के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के समय कहा था कि वे अपनी बल्लेबाजी की गहराई को परखना चाहते हैं, क्योंकि पिछले मैचों में उन्हें पहले बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। उन्होंने यह भी कहा कि भारत सुपर 4 के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता करना चाहता है।
भारतीय टीम में हुए थे दो बड़े बदलाव
ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह ने भी टॉस के समय कहा कि अगर वह टॉस जीतते तो वह भी पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के खिलाफ खेलना उनकी युवा टीम के लिए एक बड़ा अनुभव है। भारत ने इस मैच में दो बदलाव किए थे। टीम में हर्षित राणा को जगह दी गई, जबकि एक और खिलाड़ी को शामिल किया गया। हालांकि, कप्तान सूर्यकुमार यादव टॉस के दौरान दूसरे खिलाड़ी का नाम भूल गए और मजाकिया लहजे में कहा कि मैं रोहित जैसा हो गया हूं।
दोनों टीमों की प्लेइंग XI:
ओमान: आमिर कलीम, जतिंदर सिंह (कप्तान), हमाद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), शाह फैसल, जिक्रिया इस्लाम, आर्यन बिष्ट, मोहम्मद नदीम, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, जितेन रमणदी
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव