IND vs OMA Asia Cup 2025 Live Streaming: दुबई नहीं, अब इस मैदान पर खेलेगी टीम इंडिया, जानें कहां देख पाएंगे Live मैच

India vs Oman Match Start Time Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का प्रदर्शन अभी तक काफी दमदार रहा है. अपने शुरुआती दो ग्रुप स्टेज मैच जीतकर भारतीय टीम सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. टीम इंडिया ने यूएई को 9 विकेट से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की थी. इसके बाद उसने पाकिस्तान को 7 विकेट से धूल चटाई थी. अब टीम इंडिया अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच ओमान के खिलाफ खेलेगी. ओमान की टीम पहले ही सुपर-4 की रेस से बाहर हो चुकी है और ये उसका आखिरी मुकाबला होगा.

कब और कहां खेला जाएगा IND vs OMA मैच?

भारत और ओमान की टीमों के बीच ये मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा. टीम इंडिया ने अपने शुरुआती दोनों ग्रुप स्टेज मैच दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेले हैं. लेकिन ओमान के खिलाफ वह अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में उतरेगी. इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे से ही होगी और टॉस शाम 7:30 बजे होगा. फैंस सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इस मैच का लाइव प्रसारण देख पाएंगे. वहीं, सोनीलिव ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.

भारतीय टीम का अबू धाबी के स्टेडियम में रिकॉर्ड 100 फीसदी हैं. दरअसल, टीम इंडिया ने इस मैदान पर अभी तक एक ही टी20 मुकाबला खेला है. ये मैच 2021 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान खेला गया था, तब टीम इंडिया का सामना अफगानिस्तान की टीम से हुआ था. उस मैच में टीम इंडिया ने 66 रनों से बाजी मारी थी. वहीं, टीम इंडिया के लिए ये मुकाबला काफी खास रहने वाला है. वह अपना 250वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने उतरेगी. वह पाकिस्तान के बाद 250 टी20 इंटरनेशनल मैच देखने वाली दूसरी टीम बनेगी.

भारत-ओमान की टीमों का स्क्वॉड

भारत की टीम- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्र बुमरा, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह.

ओमान की टीम- जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला, सुफियान यूसुफ, आशीष ओडेडेरा, आमिर कलीम, मोहम्मद नदीम, सुफियान महमूद, आर्यन बिष्ट, करण सोनावले, जिक्रिया इस्लाम, हसनैन अली शाह, फैसल शाह, मुहम्मद इमरान, नदीम खान, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव.