IND vs OMA: भारत की शर्मनाक जीत के बाद ओमान ने हिलाई रिकॉर्ड बुक, पहले ही मैच में लगाई कीर्तिमानों की झड़ी

IND vs OMA: भारतीय टीम ने ओमान के खिलाफ एशिया कप के अंतिम लीग मैच में 21 रनों से करीबी जीत दर्ज की, टीम इंडिया से ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद शायद किसी ने नहीं की होगी। अगर भारत का स्कोर 188 से थोड़ा कम होता, तो शायद ओमान की टीम जीत दर्ज कर लेती।

मुकाबला टीम इंडिया ने जीता लेकिन ओमान ने कई कीर्तिमान अपने नाम किये। ओमान का भारत के खिलाफ यह पहला ही टी20 मुकाबला था। 188 का पीछा करते हुए ओमान ने 167 रन बना डाले। मैच में बने रिकॉर्ड पर नज़र जरुर डालनी चाहिए।

पहले विकेट की साझेदारी

पहली बार ओमान ने किसी फुल मेंबर (पूर्ण सदस्य) टीम के खिलाफ ओपनिंग विकेट के लिए 50 से ज्यादा रन जोड़े। उन्होंने 2016 टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 72 और आयरलैंड के खिलाफ 69 रन जोड़े थे, लेकिन तब ये दोनों टीमें फुल मेंबर नहीं थीं।

भारत के खिलाफ सबसे बड़ी भागीदारी

आमिर कलीम और हम्माद मिर्ज़ा ने दूसरे विकेट के लिए 93 रन जोड़े। टी20 इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ 93 रनों की भागीदारी किसी एसोसिएट टीम की सबसे बड़ी भागीदारी है। इससे पहले 2010 टी20 वर्ल्ड कप में चौथे विकेट की भागीदारी में भारत ने अफगानिस्तान को 68 रन बनाने दिए थे, उस समय अफगान टीम पूर्ण मेम्बर नहीं थी।

14 मैचों के बाद पावरप्ले में कोई विकेट नहीं

टीम इंडिया ओमान के सामने पावरप्ले के दौरान कोई विकेट हासिल नहीं कर पाई। इससे पहले साल 2024 में श्रीलंका के खिलाफ ऐसा हुआ था। 14 मैचों के बाद भारत के साथ ऐसा हुआ है और वह भी ओमान जैसी टीम के सामने यह देखने को मिला है।

सैमसन की फिफ्टी में अनचाहा रिकॉर्ड

संजू सैमसन ने फिफ्टी तो जमाई लेकिन वह काफी धीमे रहे। सैमसन के बल्ले से 41 गेंदों में फिफ्टी जमाई। हालांकि इससे टीम को सपोर्ट मिला लेकिन उनके नाम अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया। यह टी20 इंटरनेशनल में उनकी सबसे धीमी फिफ्टी थी।

पावरप्ले में भारत ने किया धमाल

भारतीय टीम ने पावरप्ले के दौरान तूफानी बैटिंग करते हुए 60 रन जोड़ दिए। एशिया कप में अबू धाबी में यह अब तक का सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर हो गया है। कोई अन्य टीम इस तरह तेज बैटिंग से यह आंकड़ा हासिल नहीं कर पाई है।

आमिर कलीम ने छोड़ा प्रभाव

आमिर कलीम वर्ल्ड के ऐसे चौथे खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ टी20 में फिफ्टी जड़ने के अलावा 2 विकेट भी झटके हैं। उनसे पहले यह कारनामा ड्वेन ब्रावो, शेन वॉटसन और शनाका ने किया था लेकिन ये तीनों फुल मेम्बर्स टीमों से आते हैं।

अर्शदीप के विकेटों का शतक

भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने टी20 इंटरनेशनल में अपने 100 विकेट पूरे किए हैं। वह भारत की तरफ से ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

Leave a Comment