IND vs OMA: पाकिस्तान के बाद दूसरा देश बनेगा भारत, ओमान के खिलाफ मैदान पर उतरते कर देगा बड़ा कमाल

भारत और ओमान क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में पहली बार आमने-सामने होने जा रहे हैं. एशिया कप 2025 में दोनों टीमों के बीच होने वाली इस टक्कर का वैसे तो सुपर-4 के समीकरण पर कोई असर नहीं पड़ेगा. मगर टीम इंडिया के नजरिए ये मुकाबला फिर भी अहम है. ओमान के खिलाफ मैदान पर उतरते ही भारत, उस उपलब्धि को हासिल कर लेगा, जिसे उससे पहले सिर्फ पाकिस्तान ही कर सका है. वो पाकिस्तान के बाद 250 T20I मैच खेलने वाला दुनिया का दूसरा देश बन जाएगा. T20 इंटरनेशनल में अब तक सबसे ज्यादा 275 मैच खेलने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम है.

अब तक 249 T20I में भारत का रिकॉर्ड

टीम इंडिया के अब तक खेले 249 T20 इंटरनेशनल मैचों के रिकॉर्ड की बात करें तो उसमें 166 उसने जीते हैं. जबकि 71 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. जबकि 6 मुकाबले टाई रहे हैं. 249 T20 इंटरनेशनल में भारत की जीत का प्रतिशत 66.66 है.

पहले से 250वें T20I तक… कप्तान कौन?

भारत ने अपना पहला T20 वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी में साल 2006 में खेला था, जिसे उसने जीता था. उसके बाद 50वां T20I मुकाबला धोनी की कप्तानी में खेला और जीता. वहीं 100वां T20 इंटरनेशनल भारतीय टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में खेला और उसे जीता. 150वां T20 इंटरनेशनल मुकाबला भी भारत ने विराट कोहली की ही कप्तानी में खेला और जीता था. जबकि, 200वें T20 इंटरनेशनल में हार्दिक पंड्या भारत के कप्तान थे. हालांकि, वो ऐतिहासिक मैच भारत जीत नहीं सका था.

अब 250वां T20I भारतीय टीम के लिए एक और बड़ा माइलस्टोन बनने जा रहा है, जिसमें सूर्यकुमार यादव उसके कप्तान होंगे. T20I इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सूर्यकुमार यादव के करियर का ये 25वां मैच होगा. इससे पहले खेले 24 मुकाबलों में उनके कप्तानी के रिकॉर्ड की बात करें तो भारत ने 19 जीते और 4 हारे हैं. वहीं 1 मुकाबला टाई रहा है.

बतौर कप्तान सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड

सूर्यकुमार यादव ने T20 एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले पिछले मैच में 47 रन की नाबाद पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलाई थी. ओमान के खिलाफ भी वो अपने उसी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे. अपनी कप्तानी में खेले पिछले 24 मुकाबलों में उनकी बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने एक शतक के साथ 612 रन बनाए हैं.

भारत को अपना 251वां मैच T20 एशिया कप 2025 के सुपर फोर में पाकिस्तान से खेलना है और ये पहले से तय है. लेकिन, उससे पहले ओमान के खिलाफ होने वाले अपने 250वें T20I मैच में इंडियावाले अपनी बड़ी जीत की स्क्रिप्ट लिखने की पूरी कोशिश करेंगे.