IND vs NZ: शुभमन गिल का किस पर आया दिल? वडोदरा के नए स्टेडियम में किया खुलासा

वडोदरा के लिए 11 जनवरी का दिन बहुत खास होने वाला है. शहर के लिए, यहां के लोगों के लिए और यहां के क्रिकेट संघ के लिए ये दिन ऐतिहासिक होने जा रहा है. कई सालों के इंतजार के बाद इस मशहूर शहर में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की वापसी हो रही है. वो भी एक नए स्टेडियम में, जो भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे मैच के साथ मेंस इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू करेगा. ऐसे में इसको लेकर उत्साह है. मगर सिर्फ वडोदरा के बाशिंदे और कर्ता-धर्ता ही उत्सुक नहीं हैं, बल्कि टीम इंडिया के खिलाड़ी भी रोमांचित हैं. टीम के कप्तान शुभमन गिल ने तो इस स्टेडियम की सबसे पसंदीदा जगह भी बता दी.

नए स्टेडियम में किस पर आया गिल का दिल?

रविवार को होने वाले मैच से एक दिन पहले 10 जनवरी को BCCI ने वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने स्टेडियम को लेकर अपनी शुरुआती पसंद-नापसंद का जिक्र किया. भारतीय कप्तान गिल ने स्टेडियम को खूबसूरत बताते हुए इसकी सुविधाओं की जमकर तारीफ की. मगर सबसे ज्यादा पसंद गिल को इसका ड्रेसिंग रूम आया.

पूरी तरह फिट होकर टीम इंडिया में लौटे कप्तान गिल ने कहा, “स्टेडियम काफी जबरदस्त है. यहां सुविधाएं भी अच्छी हैं और ड्रेसिंग रूम में भी काफी जगह है. किसी भी स्टेडियम में सबसे पहले हम ये ही देखते हैं कि ड्रेसिंग रूम कैसा है. हम सबको ये काफी पसंद आया है. मैदान भी काफी अच्छा दिख रहा है.”

View this post on Instagram

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

पहली बार भारत में कर रहे कप्तानी

शुभमन गिल सिर्फ टीम इंडिया में लौटे ही नहीं हैं, बल्कि पहली बार भारतीय जमीन पर टीम इंडिया का वनडे क्रिकेट में नेतृत्व भी करेंगे. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज में कैप्टेंसी डेब्यू के बाद गिल साउथ अफ्रीका सीरीज में नहीं खेल पाए थे. ऐसे में भारतीय कप्तान के लिए ये सीरीज और भी खास है. इसका जिक्र करते हुए गिल ने कहा, “ODI में बतौर कप्तान भारत में मेरी पहली सीरीज है, इसलिए काफी उत्साहित हूं और इस चुनौती का इंतजार कर रहा हूं. हर किसी ने घरेलू क्रिकेट खेला है और सब अच्छी लय में दिख रहे हैं और न्यूजीलैंड के साथ खेलने के लिए उत्सुक हैं.”

जायसवाल-प्रसिद्ध भी स्टेडियम से खुश

सिर्फ गिल ही नहीं, बल्कि स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल को भी स्टेडियम पसंद आया और उन्होंने भी ड्रेसिंग रूम को अच्छा बताया. जायसवाल ने इसके साथ ही रिकवरी रूम को भी कमाल का बताया, जो प्रैक्टिस और मैच के दौरान खिलाड़ियों को फिट रखने के लिए बेहद अहम है. वहीं इस मैदान पर पिछले विजय हजारे ट्रॉफी सीजन में खेल चुके तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी दोबारा यहां खेलने के लिए उत्साहित दिखे. उन्होंने स्टेडियम के स्विमिंग पूल और प्रैक्टिस एरिया को स्टेडियम की खासियत बताया.