IND vs NZ: फिफ्टी लगाए बिना ही T20 रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया सूर्यकु

Suryakumar Yadav 9000 Runs In T20: सूर्यकुमार यादव ने अच्छा साइन दिखाया कि वो अपनी फॉर्म में वापस लौट रहे हैं. उन्होंने बुधवार 21 जनवरी 2026 को नागपुर के वीसीए स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टी20आई में एक नया मुकाम हासिल कर लिया.

उन्होंने टी-20 मुकाबले क्रिकेट में 9000 रन पूरे किए. इस मुकाम को हासिल करने वाले वो चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय

सूर्यकुमार से पहले 3 इंडियन क्रिकेटर्स ने टी-20 क्रिकेट में 9000 रनों का आंकड़ा पार किया है, इसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और शिखर धवन का नाम भी शामिल है. सूर्य के बाद अगली पोजीशन पर सुरेश रैना हैं, जिन्होंने इस फॉर्मेट में 8654 रन बनाए हैं.

भारतीय बल्लेबाजों की तरफ से टी20 में सबसे ज्यादा रन

 

खिलाड़ी का नाम मैच पारियां रन हाईएस्ट स्कोर
विराट कोहली 414 397 13,543 122*
रोहित शर्मा 463 450 12,248 121*
शिखर धवन 334 331 9,797 106*
सूर्यकुमार यादव 347 321 9,007* 117
सुरेश रैना 336 319 8,654 126*

Leave a Comment