IND vs NZ: चाहे कुछ भी हो, टीम इंडिया ऐसे ही खेलेगी, सूर्यकुमार यादव का बड़ा ऐलान

Suryakumar Yadav: भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की T20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ले ली है. इसका मतलब है कि सीरीज पर भी उसका कब्जा हो चुका है. भारत ने गुवाहाटी में खेले तीसरे T20 में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया. तीसरे T20 इंटरनेशनल को जीतने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया के खेल के तरीके की बात की. उन्होंने बिना T20 वर्ल्ड कप 2026 का जिक्र किए बता दिया कि उस ICC टूर्नामेंट में भारतीय टीम के खेल का तरीका क्या रहने वाला है? सूर्या ने न्यूजीलैंड से तीसरा T20 जीतने के बाद ऐलान किया कि कंडीशन या मैच में सिचुएशन चाहे जैसी भी हो, वो अपने ब्रांड ऑफ क्रिकेट को नहीं छोड़ेंगे.

बेखौफ क्रिकेट पर टीम इंडिया का जोर

अब सवाल है कि सूर्यकुमार यादव ने किस ब्रांड ऑफ क्रिकेट की बात की. उसका ताल्लुक ताबड़तोड़, विस्फोटक और बेखौफ क्रिकेट खेलने से है. इसे थोड़ा और विस्तार से समझाने को टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उदाहरण भी दिया. उन्होंने कहा कि चाहे हमारे 20 पर 3 विकेट गिरे हों या कल को 40 रन पर 4 विकेट भी गिर जाएं, हमें हर सिचुएशन में बल्लेबाजी करना आता है. हम जानते हैं कि हमें कैसे खेलना है?

टीम को पता है खेलना कैसे है- सूर्या

सूर्यकुमार यादव ने कहा कि पूरी टीम ने मिलकर इस बारे में यानी कि ब्रांड ऑफ क्रिकेट के बारे में बात की है. हमें पता है कि हम किस तरह की क्रिकेट खेलना चाहते हैं, फिर चाहे हम पहले बल्लेबाजी कर रहे हों या लक्ष्य का पीछा कर रहे हों. हर हाल में हम अलग ब्रांड की क्रिकेट खेलकर ही आगे बढ़ते रह सकते हैं.

सूर्यकुमार यादव ने T20 WC के विरोधियों की बढ़ाई टेंशन

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ये बयान भले ही न्यूजीलैंड से T20 सीरीज जीतने के बाद दिया है. लेकिन, इसके जरिए उन्होंने उन टीमों के लिए भी खतरे की घंटी बढ़ा दी है, जिनका सामना T20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया से होने वाला है. न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने तो सीरीज का दूसरा T20 हारने के बाद ही भारतीय टीम और खासकर उसके बल्लेबाजों की तारीफ में कहा था कि इनके लिए 300 रन भी कम हैं.