IND vs NZ: गौतम गंभीर के राज में गेंदबाजों का हुआ बुरा हाल, 27 साल बाद देखा ऐसा दिन

India vs New Zealand 1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो गया है. सीरीज के पहले मैच में दोनों टीमों का आमना-सामना वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में हुआ. शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, लेकिन न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज डेवन कॉनवे और हेनरी निकल्स ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर परीक्षा ली. इस दौरान इन दोनों खिलाड़ियों ने एक ऐसा कारनामा किया, जो भारत के खिलाफ पिछले 27 सालों में नहीं हुआ था.

27 साल बाद भारतीय गेंदबाजों का हुआ ऐसा हाल

इस मैच में डेवन कॉनवे और हेनरी निकल्स ने न्यूजीलैंड की टीम को एक दमदार शुरुआत दिलाई. टीम इंडिया को ये जोड़ी तोड़ने के लिए 21.4 ओवर लगे. इस दौरान डेवन कॉनवे और हेनरी निकल्स ने पहले विकेट के लिए 117 रन जोड़े. इस तरह 27 साल बाद न्यूजीलैंड के ओपनर्स ने भारत में टीम इंडिया के खिलाफ ODI में शतकीय साझेदारी की है. पिछली बार ऐसा कारनामा 1999 में राजकोट में हुआ था, जब नाथन एस्टल और क्रेग स्पीयरमैन ने 115 रनों की साझेदारी की थी. उसके बाद से भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजों को इतनी लंबी साझेदारी नहीं बनाने दी थी.

कॉनवे और निकल्स ने इस दौरान कई शानदार शॉट्स के साथ भारतीय गेंदबाजों की क्लास लगाई. निकल्स ने 69 गेंदों पर 62 रन बनाए, जिसमें 8 चौके शामिल रहे. दूसरी ओर, डेवन कॉनवे ने भी 67 गेंदों का सामना करते हुए 56 रन जोड़े. उनके बल्ले से भी 6 चौके और 1 छ्क्का देखने को मिला. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव सब कोशिश करते दिखे, लेकिन विकेट की कोई मदद नहीं मिली. एक-दो कैच छूटने से भी न्यूजीलैंड को फायदा हुआ. अंत में हर्षित राणा ने हेनरी निकल्स को आउट करके इस जोड़ी को तोड़ा.