टीम इंडिया ने वडोदरा में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में जीत के साथ सीरीज की अच्छी शुरुआत की. टीम के लिए विराट कोहली ने एक बार फिर बेहतरीन पारी खेली लेकिन शतक से चूक गए. इस अच्छे नतीजे के बीच भी भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर वॉशिंगटन सुंदर की चोट के रूप में आई जो अब सीरीज से बाहर हो चुके हैं. सुंदर की जगह टीम में पहली बार आयुष बडोनी को टीम इंडिया में जगह मिली है. मगर राजकोट में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच में प्लेइंग-11 में किसे मौका मिलेगा? क्या बडोनी अपना डेब्यू करेंगे?
अगर रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने के बावजूद दिल्ली के कप्तान बडोनी को इंटरनेशनल डेब्यू के लिए फिलहाल तो इंतजार ही करना होगा. इस मैच में इस ऑलराउंडर को प्लेइंग-11 में जगह मिलने की उम्मीद नहीं है. बताया जा रहा है कि बडोनी से पहले युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को टीम मैनेजमेंट तरजीह देगा और वो अगले वनडे मैच में खेलते हुए नजर आएंगे. नीतीश पहले से ही वनडे स्क्वॉड का हिस्सा थे लेकिन उन्हें वडोदरा वनडे में खेलने का मौका नहीं मिल पाया था.
2024 में टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले आंध्र के युवा खिलाड़ी रेड्डी ने अपना पिछला मैच ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेला था. एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे में वो प्लेइंग-11 का हिस्सा थे. हालांकि, इसके बाद चोट के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेल सके थे. अब इस सीरीज के लिए उन्हें फिर से स्क्वॉड में शामिल किया गया और 2 खिलाड़ियों की चोट ने उनके लिए प्लेइंग-11 के दरवाजे खोल दिए हैं. जहां ऋषभ पंत मैच से एक दिन पहले ही चोट के कारण बाहर हो गए थे तो वहीं सुंदर मैच के दौरान चोटिल हो गए.
राजकोट में 14 जनवरी को वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा. ये मुकाबला निरंजन शाह स्टेडियम में होगा, जहां टीम इंडिया ने अभी तक 4 वनडे मैच खेले हैं और सिर्फ एक में उसे जीत मिली है, जबकि 3 हारे हैं. रन की बात करें तो इस मैदान पर भी विराट कोहली का जलवा रहा है. यहां खेले 4 मैच में उन्होंने 56.50 की औसत से सबसे ज्यादा 226 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक हैं. हालांकि, यहां वो एक भी शतक नहीं लगा सके हैं. ऐसे में जिस तरह की फॉर्म में कोहली हैं, उम्मीद है कि वो इस मैदान पर शतक का सूखा खत्म होगा.