IND vs NZ: W,W,W,W,W… हर्षित राणा का बड़ा कमाल, इस बल्लेबाज पर फिर बरपाया कहर

Harshit Rana vs Devon Conway: भारत और न्यूजीलैंड के बीच गुवाहाटी में खेले जा रहे तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया. उन्होंने मैच पहले ही ओवर में टीम इंडिया को बड़ी सफलता दिलाई. उन्होंने एक ऐसे बल्लेबाज को आउट किया, जो उनके आगे लगातार रन बनाने के लिए जूझता हुआ नजर आया है. वनडे हो गया टी20I हर्षित राणा हर फॉर्मेट में इस बल्लेबाज पर भारी पड़ रहे हैं.

इस बल्लेबाज के लिए काल बने हर्षित राणा

हर्षित राणा के लिए मुकाबले की शुरुआत काफी दमदार रही. उन्होंने न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज डेवन कॉनवे को एक बार फिर अपना शिकार बनाया. डेवन कॉनवे सिर्फ 1 रन ही बना सके और बड़ा शॉट खेलने के चलते कैच आउट हो गए. खास बात ये रही कि इस दौरे पर डेवन कॉनवे ने 5 बार हर्षित राणा का सामना किया है और हर बार वह इसी गेंदबाज का शिकार बने हैं. यानी हर्षित राणा ने लगातार पांचवीं बार उन्हें आउट कर दिया, जो काफी चौंकाने वाला है.

विकेट गिरने के बाद हर्षित ने कॉनवे की ओर देखते हुए पांच उंगलियां दिखाकर इस उपलब्धि का इशारा भी किया, जो काफी मजेदार पल रहा. बता दें, हर्षित राणा ने दोनों टीमों के बीच खेली गई वनडे सीरीज के दौरान तीनों मैचों में डेवन कॉनवे को पवेलियन का रास्ता दिखाया था. फिर अब टी20 सीरीज में भी वह लगातार 2 मैचों में डेवन कॉनवे को अपना शिकार बना चुके हैं. इन 5 पारियों में डेवन कॉनवे ने हर्षित राणा के खिलाफ सिर्फ 19 रन ही बनाए हैं.

पावरप्ले में भारत का दबदबा

टीम इंडिया ने इस मुकाबले में पहले गेंदबाजी करते हुए कमाल की शुरुआत हासिल की. 6 ओवर के पावरप्ले में कीवी टीम सिर्फ 36 रन ही बना सकी और उसके 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. हर्षित राणा के अलावा हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह ने भी 1-1 विकेट हासिल किया.