बीसीसीआई ने हाल ही में गौतम गंभीर को लेकर आ रही मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया है. बोर्ड सचिव देवजीत सैकिया ने स्पष्ट किया कि गंभीर से टेस्ट कोचिंग छीनने की कोई योजना नहीं थी और ऐसी खबरें निराधार हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम चयन को लेकर भी अटकलें तेज हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषभ पंत को टीम से बाहर रखा जा सकता है. वहीं, व्यस्त कार्यक्रम और आगामी टी-20 विश्व कप को देखते हुए हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को आराम दिए जाने की संभावना है. इस बीच, यशस्वी जायसवाल चोट से उबरकर विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी करेंगे. भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में लगातार चौथा मुकाबला जीतकर अपनी मजबूत स्थिति बरकरार रखी है, जिसमें स्मृति मांधना ने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. देखें वीडियो