IND vs NZ ODI सीरीज के बीच टीम से अलग ये कप्तान, T20 टूर्नामेंट खेलने पर उठे सवाल

भारत और न्यूजीलैंड के लिए नए साल की शुरुआत वडोदरा में वनडे सीरीज के साथ हुई. रविवार 11 जनवरी को वडोदरा में सीरीज का पहला मैच खेला गया. न्यूजीलैंड की टीम इस मैच में पहले बैटिंग कर रही थी. मगर जिस वक्त कीवी टीम मैदान पर भारत का सामना कर रही थी, उसी वक्त टीम के कप्तान वडोदरा से काफी दूर अलग ही मैच खेल रहे थे. न्यूजीलैंड की टीम एक कप्तान के साथ मैदान पर जरूर उतरी लेकिन उसके असली कप्तान तो हजारों मील दूर एक टी20 टूर्नामेंट में खेल रहे थे.

असल में न्यूजीलैंड की टीम वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारत दौरे पर आई है. इस दौरे के लिए न्यूजीलैंड की वनडे टीम की कमान ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल को मिली है. उनके नेतृत्व में ही कीवी टीम वडोदरा में पहले वनडे मैच में उतरी. मगर जिस वक्त ये मैच शुरू हुआ, उसी वक्त न्यूजीलैंड के असली वनडे कप्तान मिचेल सैंटनर एक टी20 टूर्नामेंट खेल रहे थे, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया.

असल में सैंटनर को इस वनडे सीरीज से आराम दिया गया था. ऐसे में वो किसी दूसरे टूर्नामेंट में क्यों खेल रहे थे, ये सवाल सोशल मीडिया पर कई प्रशंसक पूछने लगे. पहले तो आपको बता दें कि सैंटनर कहां खेल रहे थे. कीवी स्पिन-ऑलराउंडर और टीम के वाइट बॉल कैप्टन सैंटनर सुपर स्मैश टी20 टूर्नामेंट में खेल रहे थे. असल में ये न्यूजीलैंड क्रिकेट का ही घरेलू टी20 टूर्नामेंट है, जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों की टीम खेलती हैं. ऐसे में सैंटनर इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं. मगर सवाल फिर भी वही है कि अगर वो इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं तो भारत दौरे पर क्यों नहीं आए.

इसका जवाब ये है कि भारत दौरे पर आकर वनडे सीरीज में खेलना सैंटनर के लिए नुकसानदायक हो सकता था. टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले उनको परिवार के साथ पर्याप्त समय देने और तरोताजा रहने के लिए वनडे सीरीज से ब्रेक दिया गया था. मगर इस वक्त पर वो टी20 टूर्नामेंट खेलकर खुद को वर्ल्ड कप के लिए तैयार भी कर रहे हैं. वैसे भी वो जल्द ही कीवी टीम के साथ टी20 सीरीज के लिए भारत दौरे पर आएंगे, जहां वो फिर से टीम की कमान संभालेंगे.