IND vs NZ ODI: टीम इंडिया इस वक्त रेस्ट कर रही है. साल 2026 में वो पहली बार 11 जनवरी को मैदान पर उतरेगी. सामने न्यूजीलैंड की टीम रहने वाली है. दोनों टीमों के बीच पहले वनडे सीरीज होगा.
जनवरी में होने वाली इस वनडे सीरीज से पहले फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. टीम इंडिया भले ही घरेलू मैदान पर खेलने वाली है, लेकिन कीवी टीम के पास ऐसे बल्लेबाज हैं, जो भारतीय गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती बन सकते हैं. खास बात यह है कि न्यूजीलैंड के ये बल्लेबाज न सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं, बल्कि आईपीएल में भी भारतीय हालात में अपना जलवा दिखा चुके हैं. मौजूदा फॉर्म और भारत के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड के चलते ये तीन खिलाड़ी वनडे सीरीज में मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं. आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन प्लेयर शामलि है.
न्यूजीलैंड के वो 3 स्टार बल्लेबाज, जो टीम इंडिया के लिए होंगे खतरा
- डैरिल मिचेल
न्यूजीलैंड की जो टीम वनडे सीरीज खेलने आ रही है, उसमें डैरिल मिचेल ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाए हैं. वह अब तक 10 वनडे में 48.62 की दमदार औसत से 389 रन ठोक चुके हैं. उन्होंने 2 शतक और 1 फिफ्टी भी जमाई है. वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में मिचेल ने भारतीय गेंदबाजों की हालत खराब कर दी थी. उस मैच में 119 गेंदों पर 9 चौके और 7 छक्कों की मदद से 134 रनों की पारी खेली थी. जब-जब यह खिलाड़ी भारत के खिलाफ उतरा है, उसने शानदार प्रदर्शन किया है. करियर के 56 वनडे में वह 53.13 की औसत से 2338 रन बना चुके हैं, जिसमें 7 शतक और 11 फिफ्टी शामिल हैं.
- डेवोन कॉनवे
डेवोन कॉनवे न्यूजीलैंड के स्टार ओपनर हैं और इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के आखिरी यानी तीसरे टेस्ट में उन्होंने 327 रन कूटे थे. पहली पारी में दोहरा शतक, जबकि दूसरी पारी में शतक जमाया था. कॉनवे टीम इंडिया के खिलाफ अब तक 8 टेस्ट में 38.33 की औसत से 230 रन बना चुके हैं, जिसमें एक शतक शामिल है. अगर कॉनवे क्रीज पर टिक गए, तो उन्हें आउट करना बेहद मुश्किल हो जाता है. यह खिलाड़ी आईपीएल का भी अनुभव रखता है, इसलिए भारतीय पिचों को अच्छी तरह जानता है.
वनडे में कॉनवे कीवी टीम के लिए अहम बल्लेबाज हैं. उन्होंने अब तक 40 वनडे में 44.86 की औसत से 1615 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 5 फिफ्टी शामिल हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 152 रन है.
- हेनरी निकोल्स
हेनरी निकोल्स न्यूजीलैंड के सीनियर बल्लेबाज हैं, जो 2015 से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं. पूरे दो साल बाद वह टीम इंडिया के खिलाफ मैदान में उतरेंगे. आखिरी बार वह 2023 में नजर आए थे. निकोल्स ने भारत के खिलाफ अब तक 15 वनडे में 35.07 की औसत से 456 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं. करियर की बात करें तो पिछले 10 साल से वह कीवी टीम के लिए तीनों फॉर्मेट खेल रहे हैं. 81 वनडे में वह 2180 रन बना चुके हैं, जिसमें 1 शतक, 15 फिफ्टी, 34.60 का औसत और 80.35 का स्ट्राइक रेट शामिल है.
भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की वनडे टीम
माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), आदि अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क, जोश क्लार्कसन, डेवोन कॉनवे, ज़ैक फॉल्क्स, मिच हे (विकेटकीपर), काइल जैमीसन, निक केली, जेडन लेनॉक्स, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रे, विल यंग.
IND vs NZ वनडे सीरीज 2026 का पूरा शेड्यूल
तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 11 जनवरी से होगा. पहला मैच वडोदरा में खेला जाएगा. दूसरा वनडे 14 जनवरी को राजकोट में होगा, जबकि सीरीज का आखिरी मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा.