India vs New Zealand 3rd ODI Match Live Cricket Score: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच इंदौर में खेला जाने वालै है. इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज पर कब्जा करने में सफल रहेगी.
इंदौर में विराट कोहली और रोहित शर्मा पर नजर रहेगी. दोनों बल्लेबाज जबरदस्त फॉर्म में हैं, दोनों दिग्गजों से एक बड़ी पारी की उम्मीद फैन्स को है. इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत ने 7 वनडे मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है, ऐसे में उम्मीद है कि आजके मैच में भी भारतीय टीम जीत हासिल करने में सफल रहेगी. आजके मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी, यह देखने वाली बात होगी. क्या अर्शदीप सिंह को इलेवन में मौका मिलेगा. यह देखना काफी दिलचस्प होगा. इस मैदान पर बल्लेबाज काफी रन बनाते हैं, ऐसे में उम्मीद है कि आज का मैच बड़े स्कोर वाला होगा.