सीरीज के पहले मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रनों से हराया और उसके बाद दूसरे T20 मैच में भारत ने सबसे तेज 200 से ऊपर का लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया और सीरीज में 2-0 की अहम बढ़त बना ली। अब आज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी वाली भारतीय टी20 टीम तीसरा मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी। न्यूजीलैंड टी20 टीम की कमान मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) के हाथों में है जिन्होंने दूसरे टी20 मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी।
आज सीरीज के तीसरे मैच में एक बार फिर भारत अपनी प्लेइंग-11 (India Playing 11) में बदलाव कर सकता है। दूसरे टी20 मैच में जब न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 208 रनों का स्कोर खड़ा किया तो उसमें सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) साबित हुए थे। उन्होंने पहले मैच में भी कुछ खास नहीं किया था और दूसरे टी20 में अर्शदीप ने 4 ओवर में बिना विकेट लिए 53 रन लुटा दिए थे। बाद में टीम इंडिया ने ईशान किशन (Ishan Kishan) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की तेज पारियाों के दम पर 15.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य हासिल कर लिया था।
अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को दूसरे मैच में आराम दिया गया था। आज तीसरे टी20 में अर्शदीप सिंह को आराम देकर बुमराह की वापसी कराई जा सकती है। वहीं, फैंस की नजरें ओपनर संजू सैमसन (Sanju Samson) पर भी रहेंगी जो लगातार दो मैचों में फ्लॉप साबित हुए हैं और वो टी20 वर्ल्ड कप के लिए घोषित भारतीय टीम का हिस्सा भी हैं।
भारत-न्यूजीलैंड तीसरा टी20 मैच किस तारीख को होना है? (IND vs NZ 3rd T20 Match Date)
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच T20 सीरीज का तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 25 जनवरी 2026, रविवार को होगा।
भारतीय टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टी20 मैच कहां हो रहा है? (IND vs NZ 3rd T20 Match Venue)
भारतीय टी20 टीम और न्यूजीलैंड की टीम के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का तीसरा मैच गुवाहाटी (Guwahati) के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा। गुवाहाटी में अब तक 4 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच हो चुके हैं जिसमें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने दो मैचों में भारत को मात दी। एक मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराया, जबकि एक मुकाबला भारत-श्रीलंका के बीच हुआ ता जिसका कोई नतीजा नहीं निकला।
इंडिया-न्यूजीलैंड तीसरा टी20 मुकाबला आज कितने बजे शुरू होने वाला है? (IND vs NZ Match Time Today)
आज भारतीय टीम और न्यूजीलैंड टीम के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम 7:00 बजे से शुरू होगा। मुकाबले का टॉस 6:30 बजे कराया जाएगा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे T20 मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं? (IND vs NZ 3rd T20 Match Live Streaming)
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड टीम के बीच तीसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियोहॉटस्टार (JioHotstar) ऐप और वेबसाइट पर देख सकेंगे।
मौजूदा टी20 सीरीज के लिए भारत-न्यूजीलैंड की पूरी टीमें (India And New Zealand Full T20 Squads)
भारतीय टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन, जसप्रीत बुमराह, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, श्रेयस अय्यर,।
न्यूजीलैंड टी20 टीम: मिचेल सैंटनर (कप्तान), मार्क चैपमैन, क्रिस्टियन क्लार्क, बेवन जैकब्स, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, टिम रॉबिन्सन, डेवोन कॉनवे, जिमी नीशम, ईश सोढ़ी, जैक फाउल्स, माइकल ब्रैसवेल, रचिन रविंद्र, काइल जैमीसन, मैट हेनरी और जैकब डफी।
टी20 क्रिकेट में भारत और न्यूजीलैंड के आमने-सामने के आंकड़े कैसे हैं? (India vs New Zealand Head To Head Stats In T20 Cricket)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक 27 मैच खेले जा चुके हैं। इनसमें भारत ने 16 मैच जीत लिए हैं जिसमें पिछले मुकाबले की रिकॉर्ड जीत भी शामिल है। न्यूजीलैंड ने 10 मैचों में भारत के खिलाफ विजय प्राप्त की है। दोनों टीमों के बीच एक टी20 मैच टाई भी। आज तीसरा टी20 मैच गुवाहाटी के मैदान पर होने जा रहा है। गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम मेंआज तक भारत और न्यूजीलैंड के बीच कोई मैच नहीं खेला गया है।
भारतीय और न्यूजीलैंड टी20 टीमों का तीसरा टी20 मुकाबला आप किस टीवी चैनल पर देख सकेंगे? (IND vs NZ T20 Match TV Telecast Channel)
टीम इंडिया-न्यूडीलैंड के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के तीसरे मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर तमाम भाषाओं की कमेंट्री के साथ आप देख पाएंगे।