IND vs NZ 3rd T20: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही 5 मैचों की टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन जारी रखा है. अभी तक भारत 2-0 की बढ़त के साथ आगे चल रहा है और अब सीरीज का तीसरा मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया की नजर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बनाने पर टिकी हुई है, वहीं न्यूजीलैंड के लिए यह मैच करो या मरो जैसी स्थिति है. जीत के बिना उनकी वापसी मुश्किल हो जाएगी. इस मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. वहीं, टीम में 2 बदलाव भी किए.
टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव
भारत की प्लेइंग में दो अहम बदलाव देखने को मिले हैं. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और मौजूदा समय के नंबर-1 गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को इस मैच के लिए आराम दिया गया है. उनकी जगह जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है, जो आराम के बाद टीम में लौटे हैं. उन्हें पिछले मैच में रेस्ट दिया गया था. साथ ही, लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को भी काफी समय बाद प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है. रवि बिश्नोई लगभग 1 साल के बाद भारत की प्लेइंग 11 में आए हैं. इसके अलावा टीम में कोई बदलाव नहीं है.
A look at #TeamIndia‘s Playing XI for the 3⃣rd T20I
Updates
https://t.co/YzRfqi0li2#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/axppAoL98g
— BCCI (@BCCI) January 25, 2026
पहले दो मैचों में टीम इंडिया ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में दबदबा बनाकर जीत हासिल की थी. अब गुवाहाटी में भी वही लय बरकरार रखने की कोशिश होगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ यह सीरीज टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारतीय टीम के लिए तैयारी का हिस्सा है. वहीं, न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11 में भी तेज गेंदबाज काइल जैमीसन की वापसी हुई है, पिछले मैच का हिस्सा नहीं थे.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत की प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी.

https://t.co/YzRfqi0li2#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/axppAoL98g