राजकोट में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे मैच में केएल राहुल ने एक शानदार और यादगार शतकीय पारी खेली. जब टीम इंडिया के शीर्ष बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर जल्दी पवेलियन लौट गए, तब भारतीय टीम दबाव में थी. ऐसे कठिन समय में नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल ने जिम्मेदारी संभाली और सूझबूझ से पारी को आगे बढ़ाया. राहुल ने रविंद्र जडेजा और नितीश कुमार रेड्डी के साथ अहम साझेदारियां कीं. उन्होंने पहले धैर्य दिखाया और फिर आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए रन गति को तेज किया. राहुल ने अपनी 52 गेंदों में अर्धशतकीय पारी पूरी की और फिर अगले 35 गेंदों में शतक तक पहुंच गए. देखें वीडियो