IND vs NZ: 14 छक्के, 238 रन… अभिषेक शर्मा के बाद रिंकू सिंह का तूफान

Rinku Singh IND vs NZ 1st T20I: 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत और न्यूजीलैंड की टीमों का आमना-सामना नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हुआ. इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने कीवी टीम के इस फैसले को गलत साबित हुआ और बोर्ड पर एक बड़ा टोटल लगाया. टीम इंडिया ने इस मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ अभी तक का अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया, जिसमें अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह का अहम योगदान रहा.

रिंकू सिंह का गरजा बल्ला

टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 238 रन बनाए. इस दौरान रिंकू सिंह ने आखिरी के ओवरों में तूफान ला दिया. रिंकू ने नाबाद 44 रन बनाए, जो सिर्फ 20 गेंदों पर आए. उन्होंने इस पारी के दौरान 4 चौके और 3 छक्के लगाए. उनकी तेज तर्रार बल्लेबाजी ने भारत को 200 के पार पहुंचाया. रिंकू ने ये रन 220.00 की स्ट्राइक रेट से बनाए. उनके लिए ये पारी कई मायनों में खास रही, क्योंकि वह लगातार टीम में जगह नहीं बना पा रहे हैं. लेकिन इस बार मौका मिलते ही उन्होंने पूरा फायदा उठाया.

इससे पहले अभिषेक शर्मा ने मैच की शुरुआत में ही धमाल मचा दिया. उन्होंने सिर्फ 35 गेंदों पर 84 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 8 छक्के शामिल थे. उनकी पारी ने भारत को मजबूत आधार दिया और पावरप्ले में टीम ने 68 रन जोड़े. अभिषेक ने 22 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. वह भले ही शतक से चूक गए, लेकिन उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया. सूर्यकुमार यादव ने भी 22 गेंदों पर 32 रन बनाए. इनके अलाव हार्दिक पंड्या ने 25 रनों का योगदान दिया.

टीम इंडिया ने जड़े कुल 14 छक्के

भारतीय टीम ने इस मैच में कुल 14 छक्के लगाए. जिसमें अभिषेक के 8 छक्के सबसे ज्यादा थे, वहीं रिंकू के 3 छक्कों ने फिनिशिंग को मजबूत बनाया. सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे ने भी एक-एक छक्का लगाया. यह पारी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के लिए शानदार संकेत है, जहां भारत की टीम अपने खिताब को बचाने उतरेगी.