IND VS NZ: 100-200 करोड़ नहीं, इतनी है नए स्टेडियम की कीमत, ये है खास बातें

IND vs NZ 1st ODI, Kotambi Stadium: टीम इंडिया साल 2026 की पहली सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने वाली है. 11 जनवरी से दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैच खेले जाएंगे. इसके बाद दोनों टीमों का आमना-सामना 5 मैचों की टी20 सीरीज में होगा. इस वनडे सीरीज का पहला मैच काफी खास रहने वाला है. ये मैच वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर ये पहला पुरुष इंटरनेशनल मैच होगा. जिसे बारोडा क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (BCA Stadium) या वडोदरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है.

कोटांबी स्टेडियम में टीम इंडिया का पहला मैच

कोटांबी स्टेडियम, गुजरात के वडोदरा शहर के बाहरी इलाके कोटांबी में स्थित एक आधुनिक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है. यह स्टेडियम भारत में क्रिकेट के नए केंद्रों में से एक बन चुका है और दिसंबर 2024 में इसका उद्घाटन हुआ था. 22 दिसंबर 2024 को भारत और वेस्टइंडीज महिला टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ इस मैदान पर इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत हुई थी. अब रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी इस मैदान पर खेलने के लिए तैयार हैं.

कोटांबी स्टेडियम की क्षमता

कोटांबी स्टेडियम अपनी अत्याधुनिक सुविधाओं की वजह से भी चर्चा में है. इस स्टेडियम की क्षमता 30,000 से ज्यादा फैंस की है. वहीं, 35 लग्जरी कॉरपोरेट बॉक्स भी हैं. स्टेडियम का आधुनिक डिजाइन मैच देखने के अनुभव को यादगार बनाने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें फैंस के लिए पर्याप्त बैठने की जगह और बेहतरीन सुविधाएं हैं. वहीं, टीमों के लिए 2 बड़े ड्रेसिंग रूम भी हैं. इसके साथ-साथ स्टेडियम का बाहरी डिजाइन भी काफी आकर्षक है, जिसमें लकड़ी जैसा फिनिश दिया गया है. ये स्टेडियम वडोदरा रेलवे स्टेशन से लगभग 22 किमी दूर, हरोद-हलोल-वडोदरा हाईवे के पास स्थित है, जहां आसानी से पहुंचा जा सकता है.

कोटांबी स्टेडियम की खासियत

  • रेत आधारित आउटफील्ड – बारिश के बाद जल्दी शुरू होगा मैच.
  • लाल मिट्टी और काली मिट्टी से तैयार किए गए पिच.
  • जकूजी, आइस बाथ, ओलंपिक आकार का स्विमिंग पूल.
  • खिलाड़ियों के रिहैब और रिकवरी के लिए फिजियो रूम.
  • खिलाड़ियों को फिट रखने के लिए जिम.
  • टर्फ, सीमेंट और एस्ट्रोटर्फ विकेट के साथ बड़ा प्रैक्टिस एरिया.
  • खिलाड़ियों की प्रैक्टिस के लिए एक इनडोर नेट सुविधा.
  • लाइव टेलीकास्ट सेटअप के लिए बड़ा ब्रॉडकास्ट कंट्रोल रूम.
  • शानदार कमेंट्री के लिए मीडिया टॉवर के टॉप पर कमेंट्री बॉक्स.

कितने करोड़ में तैयार हुआ ये स्टेडियम?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टेडियम का निर्माण लगभग 200 से 215 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है. जनवरी 2015 में गुजरात सरकार और बारोडा क्रिकेट एसोसिएशन के बीच एमओयू साइन हुआ था, जिसमें 29 एकड़ भूमि पर विकास के लिए 200 करोड़ रुपए का अनुमान था. बाद में कुछ रिपोर्ट्स में कुल लागत 215 करोड़ रुपए बताई गई, जिसमें अतिरिक्त खर्च जैसे नर्मदा प्रोजेक्ट से पानी की पाइपलाइन और अप्रोच रोड के लिए अतिरिक्त राशि शामिल है. यह स्टेडियम वडोदरा की क्रिकेट परंपरा को नई ऊंचाई देता है, जहां पहले मोतीबाग ग्राउंड अहम था. अब कोटांबी स्टेडियम शहर के क्रिकेट फैंस के लिए एक नया और आधुनिक ठिकाना बन चुका है. इस बार महिला प्रीमियर लीग के मैच भी इस मैदान पर खेले जाएंगे, जिसमें फाइनल मुकाबला भी शामिल है.