IND vs NZ: हर्षित राणा समेत ये 4 खिलाड़ी बाहर, कप्तान सूर्यकुमार यादव का बड़ा फैसला

IND vs NZ 1st T20 Team India Playing 11: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू हो चुकी है, जो टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले दोनों टीमों के लिए काफी अहम साबित होगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. वहीं, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े और चौंकाने वाले फैसले लिए.

प्लेइंग 11 से बाहर ये 4 खिलाड़ी

सीरीज के पहले मैच के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 4 स्टार खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी है. श्रेयस अय्यर, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव ये मुकाबला खेलने से चूक गए हैं. इनमें से श्रेयस अय्यर को तिलक वर्मा की चोट के कारण टीम में शामिल किया गया है, लेकिन वर्ल्ड कप की तैयारी को ध्यान में रखते हुए कप्तान ने ईशान किशन को नंबर 3 पर बल्लेबाजी का मौका दिया है. वहीं, हर्षित राणा ने हाल ही में वनडे सीरीज के दौरान कमाल का प्रदर्शन किया था. लेकिन वह भी अपनी जगह नहीं बना सके हैं. रवि बिश्नोई की स्क्वॉड में वापसी जरूर हुई है, लेकिन मैच खेलने के लिए उन्हें और इंतजार करना होगा.

क्रिस्टियन क्लार्क का डेब्यू

न्यूजीलैंड की ओर से क्रिस्टियन क्लार्क को टी20I डेब्यू करने का मौका मिला है. क्रिस्टियन क्लार्क ने हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज के दौरान कमाल का प्रदर्शन किया था और टीम के लिए बड़े मैच विनर साबित हुए थे. जिसके चलते वह अब टी20 टीम में भी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: टिम रॉबिनसन, डेवन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डैरेल मिचेल, मिचेल सैंटनर, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जेमिसन, ईश सोढ़ी, जैकब डफी.