India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 T20 की सीरीज के पहले दो मुकाबले खेले जा चुके हैं. भारत ने नागपुर और रायपुर में खेले दोनों मुकाबले अपने नाम किए और अब तीसरा T20 गुवाहाटी में खेला जाना है. टीम इंडिया अगर ये मुकाबला भी जीत लेती है तो फिर 3-0 की अजेय बढ़त के साथ सीरीज भी अपने नाम कर लेगी. तीसरे T20 में भारतीय प्लेइंग इलेवन में बदलाव के आसार बन रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि हर्षित राणा समेत 2 खिलाड़ी प्लेइंग 11 से बाहर हो सकते हैं.
बुमराह की वापसी हुई तो बाहर हो सकते हैं राणा
अब सवाल है कि हर्षित राणा प्लेइंग इलेवन से बाहर क्यों होंगे? हर्षित राणा को T20 सीरीज के दूसरे मैच में खेलने का मौका मिला था. उससे पहले पहला T20 वो नहीं खेले थे. दूसरे T20 में उन्हें बुमराह की जगह टीम में मिली थी. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया था कि बुमराह को आराम दिया गया है. लेकिन, गुवाहाटी में बुमराह की, प्लेइंग इलेवन में फिर से वापसी होती दिख सकती है और उस सूरत में हर्षित राणा को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है.
गुवाहाटी में भारत का T20 रिकॉर्ड
गुवाहाटी में बुमराह को खिलाने की वजह वहां भारत का खराब रिकॉर्ड हो सकता है. भारत ने गुवाहाटी में अब तक 4 T20 खेले हैं, जिसमें वो एक ही जीत सका है. वहीं 2 में उसे हार मिली है. जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा था. भारत और न्यूजीलैंड गुवाहाटी में पहली बार T20 में आमने-सामने होंगे.
हर्षित राणा के अलावा कुलदीप यादव भी हो सकते हैं बाहर
बुमराह की वापसी हुई तो हर्षित ऱाणा के प्लेइंग इलेवन से बाहर होने की खबर तो है ही. उसके अलावा ऐसा माना जा रहा है कि अक्षर पटेल भी अपनी इंजरी से रिकवर होकर इस मैच में वापसी कर सकते हैं. अगर वैसा हुआ तो फिर कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ सकता है. वैसे अभी तक अक्षर की इंजरी से रिकवरी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है.
हर्षित और कुलदीप ने कुछ भी गलत नहीं किया. दूसरे T20 में मौका मिलने पर कुलदीप ने 2 और हर्षित ने 1 विकेट भी लिया. लेकिन, बुमराह और अक्षर अगर वापसी करते हैं तो इन दोनों को जगह बनानी पड़ सकती है. दूसरे T20 में हर्षित और कुलदीप को मौका भी बुमराह और अक्षर की जगह ही मिला था.
ऐसी हो सकती है तीसरे T20 में प्लेइंग 11
गुवाहाटी T20 में इन दो बदलावों के साथ टीम इंडिया कुछ इस प्रकार दिख सकती है.
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल/कुलदीप यादव, हर्षित राणा/जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.