भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीत ली है लेकिन चौथे मुकाबले में उसे हार मिली. अब इस टीम के खिलाफ आखिरी मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जाना है. भारतीय टीम इस मुकाबले को हर हाल में जीतने की कोशिश करेगी क्योंकि ये टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम का आखिरी मैच है. अब सवाल ये है कि इस मुकाबले में जीत के लिए भारतीय टीम किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेगी?
किन खिलाड़ियों को बाहर करेगी टीम इंडिया?
भारतीय क्रिकेट टीम पांचवें टी20 में प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव कर सकती है. बताया जा रहा है कि पांचवें टी20 में इशान किशन की टीम में वापसी हो सकती है वहीं वरुण चक्रवर्ती भी इस मुकाबले में खेल सकते हैं. इशान किशन पिछले मैच में खिंचाव के चलते नहीं खेले थे वहीं वरुण चक्रवर्ती को पिछले दो मैचों में आराम दिया गया था. आखिरी टी20 में बुमराह को आराम दिया जा सकता है वहीं रवि बिश्नोई भी टीम से बाहर हो सकते हैं.
क्या संजू सैमसन बाहर होंगे?
तिरुवनंतपुरम संजू सैमसन का होम ग्राउंड है और सवाल ये है कि क्या उन्हें मौका दिया जाएगा? बता दें ये खिलाड़ी पिछले चार मैचों में फेल साबित हुआ है. उनके प्रदर्शन पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. पिछली 15 टी20 पारियों में संजू सैमसन ने एक ही अर्धशतक लगाया है. वैसे माना जा रहा है कि इस खिलाड़ी को एक बार फिर मौका दिया जाएगा. इस मैच में अगर संजू सैमसन अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो फिर उनके लिए टी20 वर्ल्ड कप में खेलना कुछ आसान हो सकता है वरना ऐसा लग रहा है कि अब उनकी जगह इशान किशन ही खेलते दिखेंगे.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती