IND vs NZ, Playing XI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा वनडे राजकोट में खेला जा रहा है. इस मुकाबले का टॉस हो चुका है. टॉस के बाद दोनों टीमों के कप्तानों ने अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का भी ऐलान कर दिया. वॉशिंगटन सुंदर के चोटिल होकर सीरीज से हटने के बाद भारतीय टीम में बदलाव पहले से ही तय था.
राजकोट में IND-NZ की पहली टक्कर
राजकोट के नीरंजन शाह स्टेडिमय में भारत का ये 5वां वनडे मुकाबला है. हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ बात करें तो इस मैदान पर ये दोनों टीमों की पहली टक्कर है.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
शुभमन गिल ( कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा