भारत को साल 2026 में सबसे पहले न्यूजीलैंड की टीम से भिड़ना है. भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में कीवी टीम से भिड़ेगी, जिसका पहला मैच 11 जनवरी को बड़ौदा में खेला जाएगा. इस वनडे सीरीज से पहले एक बेहद ही निराशाजनक खबर सामने आई है. (फोटो-पीटीआई)
केन विलियमसन इस वनडे सीरीज में नही खेलेंगे. उन्होंने SA20 टूर्नामेंट में डरबन सुपरजायंट्स के साथ करार किया है, इसका मतलब ये है कि वो वनडे सीरीज के दौरान साउथ अफ्रीका में इस टी20 लीग को खेलते दिखेंगे. (फोटो-पीटीआई)
साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का आगाज 26 दिसंबर से हो रहा है जो कि 27 जनवरी तक चलेगी. इस दौरान ही भारत और न्यूजीलैंड की वनडे सीरीज होगी, इसका मतलब ये है कि विलियमसन अपनी टीम से नहीं खेलेंगे. (फोटो-पीटीआई)
Icc Ct 2025: Ind Vs Nz
केन विलियमसन अब सिर्फ वनडे और टेस्ट फॉर्मेट ही खेलते हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है. इसीलिए वो अपनी मर्जी से वो उस सीरीज चुन सकते हैं, जिसे वो खेलना चाहते हैं. (फोटो-पीटीआई)



