IND vs NZ: बुमराह-अभिषेक के आगे न्यूजीलैंड पस्त, टीम इंडिया ने 60 गेंदों में ही जीता मैच, सीरीज पर भी कब्जा

टीम इंडिया ने बिल्कुल एकतरफा अंदाज में टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड को बुरी तरह रौंद दिया. गुवाहाटी में सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय टीम ने जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी और फिर अभिषेक शर्मा की अंधाधुंध बल्लेबाजी के दम पर न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने 5 मैच की सीरीज में 3-0 की बढ़त लेकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली. इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 153 रन बनाए, जिसकी वजह जसप्रीत बुमराह थे, जिन्होंने टीम में लौटते ही 3 विकेट लिए. फिर अभिषेक के 14 गेंदों वाले अर्धशतक के दम पर सिर्फ 60 गेंदों में ही इस स्कोर को चेज करके सबके होश उड़ा दिए.

गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले ओवर से ही टीम इंडिया छाई रही. ये मैच सिर्फ 30 ओवर तक चला और इसमें एक बार भी कीवी टीम हावी होती नहीं दिखी. पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड को हर्षित राणा ने तीसरी गेंद पर ही झटका दे दिया, जब ओपनर डेवन कॉनवे आउट हो गए. अगले ओवर में हार्दिक पंड्या ने रचिन रविंद्र को पवेलियन लौटा दिया. फिर छठे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने मैच की अपनी पहली गेंद पर टिम साइफर्ट को क्लीन बोल्ड कर दिया.

यहां से ग्लेन फिलिप्स और मार्क चैपमैन टीम की वापसी कराते दिखे, जब दोनों ने अर्धशतकी साझेदारी की. मगर करीब एक साल बाद टीम में लौटे स्पिनर रवि बिश्नोई ने इस साझेदारी को तोड़ा और फिर कीवी टीम वापसी नहीं कर पाई. बिश्नोई ने ही एक-एक कर इन दोनों बल्लेबाजों को ढेर किया. वहीं हार्दिक पंड्या ने डैरिल मिचेल को तुरंत लौटा दिया. हालांकि अंत में कीवी कप्तान मिचेल सैंटनर ने तेजी से कुछ रन जोड़े लेकिन बुमराह ने उनका खेल खत्म कर दिया. बुमराह ने 3, जबकि हार्दिक और बिश्नोई ने 2-2 विकेट झटके.

(खबर अपडेट हो रही है)