यह जामठा स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला पहला द्विपक्षीय टी20 मुकाबला होगा।
इससे पहले यहां भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच आखिरी टी20 मैच 2016 में आईसीसी के दौरान खेला गया था। वीसीए ने जानकारी दी है कि वीसीए इंटरनेशनल स्टेडियम मैच की मेज़बानी के लिए पूरी तरह तैयार है। दर्शकों के लिए निःशुल्क और पर्याप्त पार्किंग, साथ ही मुफ्त पीने के पानी की व्यवस्था की गई है। 19 जनवरी को इंदौर से चार्टर्ड फ्लाइट द्वारा नागपुर पहुंचेगी, वहीं चयनित भारतीय टी20 खिलाड़ी भी 19 जनवरी तक नागपुर में एकत्रित होंगे।
मैच का समय
- पहला सत्र: शाम 7.00 से 8.25 बजे
- इनिंग्स ब्रेक: 8.25 से 8.45 बजे
- दूसरा सत्र: 8.45 बजे से खेल समाप्ति तक
VCA सदस्यों के लिए टिकट बिक्री (ऑफलाइन)
वीसीए लाइफ मेंबर्स एवं संबद्ध क्लबों के लिए टिकट बिक्री 13 से 15 जनवरी तक बिलिमोरिया हॉल, वीसीए, सिविल लाइंस, में सुबह 9।30 बजे से रात 9.00 बजे तक होगी। यह बिक्री केवल ऑफलाइन माध्यम से होगी।
- एक सदस्य अपने अलावा चार अन्य सदस्यों के टिकट उनके वैध मेंबरशिप आईडी कार्ड पर ले सकता है।
- अधिकृत प्रतिनिधि भी अधिकतम चार सदस्यों के टिकट, प्राधिकरण पत्र व वैध आईडी कार्ड पर प्राप्त कर सकता है।
- प्रत्येक लाइफ मेंबर एवं संबद्ध क्लब को एसी मेंबर्स बॉक्स में एक निःशुल्क टिकट मिलेगा।
- सदस्य चाहें तो अपने टिकट को कम मूल्य वाले टिकट से बदल सकते हैं।
- इसके अतिरिक्त, प्रत्येक सदस्य अधिकतम चार टिकट खरीद सकता है।
- चयनित स्कूलों को रियायती दरों पर टिकट उपलब्ध कराए जाएंगे।
आम जनता के लिए टिकट बिक्री (ऑनलाइन)
आम दर्शकों के लिए टिकट बिक्री 17 जनवरी से सुबह 10.00 बजे ‘डिस्ट्रिक्ट बाय जोमाटो’ मोबाइल ऐप एवं वेबसाइट ‘डिस्ट्रिक्ट डॉट इन’ के माध्यम से ऑनलाइन शुरू होगी। एक व्यक्ति एक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से अधिकतम दो टिकट ही बुक कर सकेगा।
ऑनलाइन टिकट की ऑफलाइन रिडेम्पशन
ऑनलाइन बुक किए गए टिकट 18 से 20 जनवरी तक सुबह 9.30 से रात 8.00 बजे तक बिलिमोरिया हॉल, सिविल लाइंस से प्राप्त किए जा सकेंगे। जामठा स्टेडियम में कोई रिडेम्पशन काउंटर नहीं होगा।
टिकट दरें (GST सहित)
- ईस्ट विंग ग्राउंड: ₹750
- ईस्ट विंग प्रथम तल: ₹650
- वेस्ट विंग ग्राउंड: ₹750
- वेस्ट विंग (स्कूल विद्यार्थी): ₹100 (GST मुक्त)
- नॉर्थ विंग ग्राउंड: ₹6000
- नॉर्थ विंग तृतीय तल: ₹2500
- नॉर्थ विंग चतुर्थ तल: ₹2000
- साउथ G/H ग्राउंड: ₹7000
- साउथ K ग्राउंड: ₹6000
- साउथ L/M/N ग्राउंड: ₹4500
- साउथ (मेंबर्स AC बॉक्स) तृतीय तल: ₹4000
- साउथ चतुर्थ तल: ₹2500
प्रवेश व यातायात व्यवस्था
मैच के दिन स्टेडियम के गेट शाम 4.00 बजे (पुलिस अनुमति के अधीन) खोले जाएंगे। वीसीए ने नागपुर महानगरपालिका से अतिरिक्त बस सेवाएं और महा मेट्रो से न्यू एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन तक अतिरिक्त फेरे चलाने को कहा है। न्यू एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन से स्टेडियम तक तथा अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के पास पार्किंग से जामठा टी-पॉइंट तक शटल बस सेवा उपलब्ध रहेगी।
दर्शकों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश
- एक टिकट केवल एक व्यक्ति के लिए मान्य होगा, री-एंट्री की अनुमति नहीं होगी।
बैग, पर्स, पानी की बोतल, भोजन, कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, छाता, आतिशबाजी, हथियार, शराब व किसी भी प्रकार की प्रतिबंधित वस्तु स्टेडियम में लाना सख्त मना है। - टिकट फटा, खराब या छेड़छाड़ किया हुआ होने पर प्रवेश नहीं मिलेगा।
- अभद्र, आपत्तिजनक या भेदभावपूर्ण व्यवहार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
- मैदान में प्रवेश या किसी वस्तु को फेंकना कानूनन अपराध होगा।