Gautam Gambhir-Virat Kohli: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज खत्म हो चुकी है. 3 वनडे मैचों की सीरीज न्यूजीलैंड ने 1-2 से जीती. लेकिन, इस सीरीज के तीसरे और आखिरी के मैच के बाद जो हुआ, वो नजारा हैरान करने वाला रहा. वनडे सीरीज का आखिरी मैच इंदौर में खेला गया, जिसमें न्यूजीलैंड के हाथों टीम इंडिया की हार के बाद जमकर नारेबाजी हुई. ये नारेबाजी गौतम गंभीर के खिलाफ हुई. स्टेडियम में मौजूद फैंस ने गौतम गंभीर हाय-हाय के नारे लगाए. ये नारेबाजी जब हो रही थी, टीम इंडिया के सारे खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ ग्राउंड पर ही मौजूद थे. हेड कोच के खिलाफ हो रही नारेबाजी से सभी हैरान थे.
गंभीर के खिलाफ हुई नारेबाजी
गौतम गंभीर हाय-हाय के नारे से इंदौर का होल्कर स्टेडियम गूंज रहा था. हेड कोच के खिलाफ जब ये सब हो रहा था तो टीम इंडिया के बाकी सदस्यों के साथ विराट कोहली भी ग्राउंड पर ही थे. जो कुछ भी हो रहा था, वो उनसे देखा नहीं गया. आखिर में तंग आकर उन्होंने जो काम किया वो दिल जीत लेने वाला रहा.
नारेबाजी देखकर विराट कोहली ने किया ऐसा
विराट कोहली ने गंभीर हाय-हाय का शोर मचा रही भीड़ की ओर इशारा कर उन्हें चुप हो जाने को कहा. रिएक्शन को देखकर लग रहा था जैसे कोहली नारेबाजी कर रहे लोगों से बस करने को कह रहे हों. गंभीर के खिलाफ हुई नारेबाजी और उस पर विराट के आए रिएक्शन का वीडियो अब वायरल हो चुका है.
View this post on Instagram
.
इंदौर में टीम इंडिया ने गंवाई सीरीज
इंदौर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का डिसाइडर मैच खेला गया था. न्यूजीलैंड ने ना तो पहले कभी भारत को सीरीज डिसाइडर में हराया था और ना ही भारत में कभी वनडे सीरीज जीती थी. ऐसे में फैंस टीम इंडिया की जीत की उम्मीद कर रहे थे. लेकिन, जैसा सोचा था वैसा नतीजा रहा नहीं. भारत को पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू जमीन पर वनडे सीरीज गंवानी पड़ी, जिसे लेकर लोगों का गुस्सा कोच गौतम गंभीर पर भड़क उठा और उन्होंने उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.