IND vs NZ: नौकरी पर नौकरी छोड़ी पर क्रिकेट नहीं, टेक्नीशियन जो बन गया इंटरनेशनल खिलाड़ी

Jayden Lennox: कहते हैं इरादों में अगर दम हो तो मंजिल मिल ही जाती है. न्यूजीलैंड के क्रिकेटर जाएडन लेनोक्स की कहानी भी कुछ ऐसी ही है, जिनके लिए 14 जनवरी 2026 का दिन यादगार बन गया. ये वो तारीख है, जिस दिन इंटरनेशनल क्रिकेट में जाएडन लेनोक्स ने डेब्यू किया. उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला मैच खेला. 31 साल के कीवी क्रिकेटर ने भारत के खिलाफ राजकोट में खेले दूसरे वनडे में अपना डेब्यू किया था. इस तरह वो गुमनामी से निकलकर इंटरनेशनल क्रिकेट की नामचीन दुनिया में आ गए.

जाएडन लेनोक्स के संघर्ष की कहानी

हर खिलाड़ी जब खेलना शुरू करता है तो चाहता है कि एक दिन वो अपने देश के लिए खेले. जाएडन लेनोक्स का ख्वाब भी कुछ ऐसा ही था. मगर उसके लिए किया उनका संघर्ष कुछ ऐसा था जो बहुत कम ही खिलाड़ियों के पीछे की कहानी होता है. जहां ज्यादातर लोग क्रिकेटर बनने के लिए सिर्फ गेम पर फोकस करते हैं. वहीं, जाएडन लेनोक्स अपने गेम पर फोकस करने के साथ-साथ नौकरी पर भी ध्यान दे रहे थे.

इंटरनेशनल डेब्यू से पहले चले 8 साल के संघर्ष के दौरान जाएडन लेनोक्स नौकरी पर नौकरी तो छोड़ रहे थे. मगर इस बीच क्रिकेट से उन्होंने अपना साथ कभी नहीं छूटने दिया. वो कभी इस कंपनी तो कभी उस कंपनी नौकरी करते रहे और सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलते रहे.

नौकरी पर नौकरी छोड़ी, क्रिकेट नहीं

जाएडन लेनोक्स ने पहली नौकरी साल 2018 में जॉइन की और 2019 से उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेटर बनने के सपने को जीना शुरू कर दिया. उन्होंने पहली नौकरी 2018 से 2019 तक ग्रीन्सकीपर की एक गोल्फ कोर्स में की. उसी दौरान वो एक फील्ड टेक्नीशियन की भी नौकरी एक्वालिंक रिसर्च लिमिटेड नाम की कंपनी में कर रहे थे. 2020 में इस नौकरी को छोड़ने के बाद 2020 से 2023 तक उन्होंने हसलर इक्वीपमेंट नाम की कंपनी में एसेंबली टेक्नीशियन का जॉब किया. 2024 में उन्होंने 6 महीने के लिए लेबोरेटरी टेक्नीशियन का पार्ट टाइम जॉब भी किया.

नौकरी के दिनों में जाएडन लेनोक्स क्रिकेट तो खेल रहे थे मगर वो पूरी तरह से ध्यान नहीं दे पा रहे थे. ऐसे में उन्होंने 2024 के बाद नौकरी का मोह छोड़कर सिर्फ क्रिकेट पर फोकस किया और अब 2 साल बाद उन्होंने उसका रिजल्ट भी मिल चुका है. जिस दिन के लिए जाएडन लेनोक्स क्रिकेट खेल रहे थे, उनका वो सपना अब साकार हो चुका है.

वनडे में न्यूजीलैंड के बने खिलाड़ी नंबर 225

भारत के खिलाफ 14 जनवरी 2026 को खेले राजकोट वनडे में जाएडन लेनोक्स ने इंटरनेशनल डेब्यू किया. वो वनडे में न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू करने वाले 225वें खिलाड़ी बने. अपना पहला मैच खेलते हुए न्यूजीलैंड के इस नए ऑफ स्पिनर ने मैच में 10 ओवर गेंदबाजी की और 4.20 की इकॉनमी से 42 रन देते हुए 1 विकेट लिया. भारतीय क्रिकेटर हर्षित राणा उनके पहले इंटरनेशनल विकेट बने.