IND vs NZ: इंदौर में हर्षित राणा ने पूरी की स्पेशल ‘हैट्रिक’, न्यूजीलैंड के खिलाफ कमाल ही कर दिया

टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को बार-बार मिल रहे मौकों पर सवाल उठते रहे हैं. सोशल मीडिया में आम क्रिकेट फैन से लेकर कुछ एक्सपर्ट्स तक ने इस पेसर को चुने जाने पर टीम मैनेजमेंट को निशाने पर लिया है. मगर मैदान पर हर्षित लगातार अपने प्रदर्शन से खुद को सही साबित कर रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी वो अपना दम दिखा रहे हैं. सीरीज के तीनों मैच में ही उन्होंने विकेट लेकर दिखाया कि उनका सेलेक्शन गलत नहीं है. खास तौर पर इंदौर में आखिरी वनडे मैच में तो राणा ने एक खास हैट्रिक पूरी कर ली.

होलकर स्टेडियम में रविवार 18 जनवरी को वनडे सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया पहले गेंदबाजी के लिए उतरी. इस मैच में भारतीय टीम ने एक बदलाव करते हुए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को प्लेइंग-11 में जगह दी. उनके लिए प्रसिद्ध कृष्णा को आराम दिया गया. इसका फायदा भी टीम इंडिया को मिला, जब पहले ही ओवर में अर्शदीप ने हेनरी निकल्स को बोल्ड कर टीम इंडिया को सफलता दिलाई. अर्शदीप के बाद बारी हर्षित राणा की थी और उन्होंने भी ज्यादा वक्त नहीं लिया.

दूसरे ओवर में गेंदबाजी की कमान संभालने वाले हर्षित ने पहली ही गेंद पर ओपनर डेवन कॉनवे का विकेट हासिल कर लिया. उनकी गेंद पर बाएं हाथ के बल्लेबाज कॉनवे स्लिप में कैच दे बैठे, जहां रोहित शर्मा ने कोई गलती नहीं की. ये विकेट भारतीय पेसर के लिए खास था क्योंकि इसके साथ ही उन्होंने इस सीरीज में एक खास हैट्रिक पूरी कर ली. असल में सीरीज के तीनों ही मुकाबलों में हर्षित ने ही डेवन कॉनवे को तीनों बार अपना शिकार बनाया. पहले मैच में हर्षित ने 56 रन के स्कोर पर कीवी ओपनर को बोल्ड किया था, जबकि दूसरे मैच में भी भारतीय पेसर ने ही कॉनवे को बोल्ड किया था. तीसरे मैच में वो सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए.

24 साल के पेसर हर्षित इसके बाद भी नहीं रुके और उन्होंने जल्द ही अपनी दूसरी और टीम को तीसरी सफलता दिला दी. सिर्फ 5 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद डैरिल मिचेल और विल यंग के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो गई थी, जिसने न्यूजीलैंड को संभाल लिया था. मगर 13वें ओवर में फिर हर्षित ने यंग को आउट कर इस पार्टनरशिप को खतरनाक साबित होने से पहले ही तोड़ दिया. इस सीरीज में उनका ये कुल 5वां विकेट था.