Litton Das: एशिया कप में 24 सितंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच टक्कर होनी है. दोनों ही टीमों के लिए ये मैच अहम है क्योंकि जीत हासिल करने वाली टीम की जगह फाइनल में पक्की हो सकती है. वैसे इस मैच से पहले बांग्लादेशी टीम को बड़ा झटका लगा है. रिपोर्ट्स हैं कि बांग्लादेश के कप्तान लिट्टन दास चोटिल हो गए हैं. आईसीसी एकेडमी ग्राउंड पर प्रैक्टिस के दौरान उनकी पीठ में खिंचाव आ गया. लिट्टन दास बैटिंग कर रहे थे और एक शॉट खेलते ही उनकी पीठ की मसल खिंच गई और वो जमीन पर लेट गए. इसके बाद लिट्टन दास ने बैटिंग करनी छोड़ दी.
लिट्टन दास खेलेंगे क्या?
लिट्टन दास की चोट कितनी गंभीर है इसका अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन रिपोर्ट्स हैं कि स्क्वायर कट शॉट खेलते समय उनकी कमर के बाएं हिस्से में खिंचाव आया और इसके बाद टीम फिजियो बायजिद उल इस्लाम ने उनका इलाज किया. लिट्टन दास की समस्या ठीक नहीं हुई तो उन्होंने प्रैक्टिस सेशन से नाम वापस ले लिया. सवाल ये है कि क्या लिट्टन दास भारत के खिलाफ मैच में खेल पाएंगे? बीसीबी के एक अधिकारी ने मंगलवार को क्रिकबज को बताया है कि लिट्टन दास की जांच हो रही है. बाहर से तो वो ठीक लग रहे हैं लेकिन मेडिकल जांच के बाद ही उनकी चोट के बारे में बताया जा सकता है. लिट्टन दास अगर भारत के खिलाफ मैच में नहीं खेले तो ये बांग्लादेश के लिए बड़ा झटका होगा.
लिट्टन दास का एशिया कप में प्रदर्शन
लिट्टन दास ने मौजूदा एशिया कप में 29.75 की औसत से 119 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 129.34 रहा है. ये खिलाड़ी कप्तान होने के साथ-साथ विकेटकीपर भी है. अगर लिट्टन नहीं खेलेंगे तो उनकी जगह टीम की कमान कौन संभालेगा ये बांग्लादेश के लिए चिंता का विषय होगा. बांग्लादेश के लिए चिंता इसलिए भी बड़ी है क्योंकि टूर्नामेंट की बेस्ट टीम भारत से उसकी टक्कर है जिसने इस एशिया कप में एक भी मैच नहीं गंवाया है.