इस बार भारत के सामने होगी बांग्लादेश अंडर-19 क्रिकेट टीम। टूर्नामेंट में भारत की अंडर-19 वनडे टीम की कप्तानी आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) कर रहे हैं। वहीं, बांग्लादेश अंडर-19 क्रिकेट टीम की कमान (Bangladesh U19 Team) अजिजुल हकीम तमीम (Azizul Hakim Tamim) के हाथों में होगी। भारत एक दिन पहले टूर्नामेंट का पहला मैच यूएसए के खिलाफ जीतकर विजयी आगाज कर चुका है। उस मैच को नजर में रखते हुए फैंस की नजरें 5 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हेनिल पटेल (Henil Patel) के अलावा सबसे युवा ओपनर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) पर भी रहेंगी।
भारतीय अंडर-19 टीम ने वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में अमेरिका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया, हालांकि बारिश से प्रभावित मुकाबले में अंत में पारी किसी तरह जीत तक पहुंच सकी थी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अमेरिका को भारत ने 107 रन पर ऑल-आउट कर दिया था, जिसमें तेज गेंदबाज हेनिल पटेल ने पांच विकेट हासिल किए थे। इसके बाद भारत को बारिश के कारण 96 रनो का लक्ष्य मिला जो टीम इंडिया ने 4 विकेट खोते हुए 17.2 ओवर में हासिल करके जीत के साथ टूर्नामेंट में शुरूआत की। अब जानते हैं, कि आज होने वाला भारत-बांग्लादेश मैच कितने बजे शुरू होगा और इसे आप भारत में कब और कहां देख पाएंगे।
भारत बनाम बांग्लादेश U19 विश्व कप 2026 मैच कब और कहां खेला जाएगा? (IND vs BAN U19 World Cup Match Date And Venue)
भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर-19 विश्व कप 2026 मैच 17 जनवरी 2026, शनिवार को जिम्बाब्वे के बुलावायो (Bulawayo) में क्वीन स्पोर्ट्स क्लब पर आयोजित होगा।
इंडिया और बांग्लादेश की अंडर-19 टीमों के बीच U19 विश्व कप 2026 मैच कब शुरू होगा? (IND vs BAN U19 Match Timing)
भारत और बांग्लादेश के बीच U19 विश्व कप 2026 का मैच भारतीय समय के अनुसानर दोपहर 1:00 बजे से शुरू होगा। मैच का टॉस दोपहर 12:30 बजे किया जाएगा।
भारत-बांग्लादेश अंडर-19 विश्व कप मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग भारत में कहां देखें? (IND vs BAN U19 Match Live Streaming)
भारत अंडर-19 और बांग्लादेश अंडर-19 के बीच अंडर19 विश्व कप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियोहॉटस्टार (JioHotstar) ऐप और वेबसाइट पर देख पाएंगे।
आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2026 में भारत और बांग्लादेश की टीमें (India And BAN Full Squads For ICC Under-19 World Cup 2026)
भारतीय अंडर-19 वनडे क्रिकेट टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), डी दीपेश, मोहम्मद एनान, वैभव सूर्यवंशी, आर.एस. अंबरीश, कनिष्क चौहान, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, उद्धव मोहन, हेनिल पटेल, खिलन पटेल, हरवंश सिंह, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू, किशन कुमार सिंह।
बांग्लादेश अंडर-19 वनडे क्रिकेट टीमः अजीजुल हकीम तमीम (कप्तान), जवाद अबरार, समिउन बसीर रतुल, शेख परवेज जिबोन, रिज़ान होसन, शहरिया अल अमीन, शादीन इस्लाम, मोहम्मद अब्दुल्ला, साद इस्लाम रजिन, अल फहद, शहरयार अहमद, इकबाल हुसैन, फरीद हसन फैसल, कलाम सिद्दीकी अलीन और रिफत बेग।
भारत बनाम बांग्लादेश अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 मैच टीवी पर लाइव कहां देखें? (India vs BAN U19 World Cup Match TV Telecast Channel In India)
इंडिया-बांग्लादेश U19 विश्व कप 2026 मैच का भारत में टीवी पर सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर किया जाएगा।