IND vs BAN, PITCH REPORT: क्या कहती हैं दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के पिच? गेंदबाजों को करेगी मदद या बल्लेबाजों का होगा बोलबाला

IND vs BAN: एशिया कप (Asia Cup) के अगले पड़ाव का आरंभ हो चुका है। सुपर- 4 में भारत और बांग्लादेश ने अपना पहला सुपर- 4 मुकाबला जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर है। आज सुपर – 4 का तीसरा मुकाबला है जिसमें पाकिस्तान पाकिस्तान और श्रीलंका के आपस में भिड़ना है।

इसके बाद कल भारत को बांग्लादेश के साथ अपना दुसरा मुकाबला खेलना है। कल जो भी टीम मैच जीतने में सफल रहेगी। वह आंशिक तौर पर फाइनल में प्रवेश कर लेगी। तो आईए जानते हैं इस मैच में कौन सी टीम मार सकती है बाजी और पिच किसकी होगी मददगार-

24 सितंबर को भिड़ेंगे भारत बांग्लादेश

एशिया कप (Asia Cup) धीरे-धीरे अपने गंंतव्य की ओर बढ़ रहा है। सुपर- 4 के 2 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिनमें भारत ने पाकिस्तान (IND vs PAK) और बांग्लादेश ने श्रीलंका (BAN vs SL) को हराकर फाइनल कीओर अपना एक कदम बढ़ा दिया है। अब इसके बाद भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) को कल भिड़ना है।

इस टूर्नामेंट में दोनो टीमें पहली बार आमने सामने होंगी। भारत और बांग्लादेश दोनो ही टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही है। देखना दिलचस्प होगा कि क्या बांग्लादेश भारत का विजयी रथ रोक पाएगी या एक बार फिर से भारत मुकाबले में जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह पक्की करेगी। 

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट

अब अगर दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के पिच की बात की जाए तो दुबई का ग्राउंड स्पिनर्स के लिए सहायक है। यहां पर तेज गेंदबाज से ज्यादा स्पिनर्स को मदद मिलती है। जिस कारण लगभग सभी टीमें अपनी प्लेइंग इलेवन में अतिरिक्त स्पिनर्स खेला रहे हैं। इस पिच पर बल्लेबाजों को सावधानिपूर्वक बल्लेबाजी करनी होगी। यहां की पिच शुरु में बल्लेबाजी के लिए थोड़ी धीमी है। इस मैदान पर कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का ही चयन करना चाहेंगे। 

दुबई स्टेडियम के आंकड़े

अगर मैदान की बात की जाए तो दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर अब तक कुल 117 टी20 मैच खेले जा चुके हैं। जिनमें पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 53 मैच में बाजी मारी है तो वहीं पहली पारी में गेंदबाजी करने वाली टीम ने यहां पर 63 मैच में जीत दर्ज की है।

जिससे से यह साफ जाहिर होता है कि इस  मैदान पर पहली पारी में गेंदबाजी करने वाली टीम का पलड़ा इस मैदान पर भारी रहता है। यहां पर पहली पारी का औसतन स्कोर 139 और दूसरी पारी का औसतन स्कोर 123 है। 

यह भी पढ़ें: Bangladesh के खिलाफ Team India की प्लेइंग इलेवन में 2 बड़े बदलाव, सूर्या, हार्दिक, बुमराह, कुलदीप….

एशिया कप के लिए टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, रिंकू सिंह

एशिया कप के लिए बांग्लादेश टीम

लिट्टन दास (कप्तान और विकेटकीपर), सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जेकर अली, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद सैफुद्दीन, नुरुल हसन, रिशाद हुसैन

बांग्लादेश के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन 

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव

भारत के खिलाफ बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन 

सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, लिट्टन दास (कप्तान और विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जेकर अली, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान

एशिया कप का खिताबी मुकाबला कब खेला जाएगा?
एशिया कप का खिताबी मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा

एशिया कप में बांग्लादेश का कप्तान कौन है?
एशिया कप में बांग्लादेश का कप्तान लिट्टन दास है।

यह भी पढ़ें: “इनसे हाथ मिला लो…” IND vs PAK मैच के बाद गंभीर का चौंकाने वाला फैसला, ड्रेसिंग रूम से खिलाड़ियों को बुलाकर कराया हैंडशेक

The post IND vs BAN, PITCH REPORT: क्या कहती हैं दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के पिच? गेंदबाजों को करेगी मदद या बल्लेबाजों का होगा बोलबाला appeared first on khelja.