India vs Bangladesh U19 Cricket World Cup, Cricket Score and Updates in Hindi: साउथ अफ्रीका और नामीबिया में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के 7वें मैच में आज भारत और बांग्लादेश आमने-सामने हैं. ग्रुप-बी का ये मैच दोनों टीमों के लिए अहम है. टीम इंडिया ने तो अपने पहले मैच में USA को आसानी से हराकर दमदार शुरुआत की थी और अब इसी लय को जारी रखते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज करने उतरेगी. वहीं बांग्लादेश इस टूर्नामेंट में अपना पहला ही मैच खेलने उतर रही है. ऐसे में वो भी जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी.
ये मुकाबला टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के लिए खास होगा क्योंकि पहले ही मैच में वो बुरी तरह फेल हुए थे. USA के खिलाफ वो सिर्फ 4 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए थे. ऐसे में इस बार वो अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे ताकि टूर्नामेंट में आगे बढ़ते हुए वो फिर से लय हासिल कर सकें. उनके अलावा कप्तान आयुष म्हात्रे को भी एक बड़ी पारी की जरूरत है, जो तेज शुरुआत के बावजूद जल्दी आउट हो जाते हैं.