IND vs BAN: सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन और ये ‘सिक्सर’ है भारत की सबसे बड़ी टेंशन

India vs Bangladesh: एशिया कप के सुपर 4 राउंड में टीम इंडिया अपने दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश से भिड़ेगी. ये मुकाबला दुबई में 24 सितंबर को खेला जाएगा. इस मैच में जीत का दावेदार वैसे तो भारत ही है लेकिन इसके बावजूद उसके सामने कुछ ऐसी दिक्कतें हैं जो उसे मैच में परेशान कर सकती हैं. ये परेशानी बांग्लादेश की ओर से नहीं बल्कि खुद टीम इंडिया के खेमे की ही हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि जो टीम लगातार चार मैच जीतकर परफेक्ट गेम खेल रही है आखिर वो क्यों टेंशन में होगी, आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला?

सूर्यकुमार यादव हैं पहली टेंशन

टीम इंडिया की पहली टेंशन कप्तान सूर्यकुमार यादव ही हैं. सूर्यकुमार यादव ने इस टूर्नामेंट में अबतक तीन पारियों में बैटिंग की है लेकिन उन्होंने महज 42 गेंद ही खेली हैं. दाएं हाथ का ये बल्लेबाज पाकिस्तान के खिलाफ बिना खाता खोले ही आउट हो गया और ओमान के खिलाफ तो उन्होंने बैटिंग ही नहीं की. अब सूर्यकुमार यादव को चाहिए कि वो ज्यादा से ज्यादा गेंद खेलें क्योंकि एशिया कप अगर जीतना है तो उनका ये काम करना जरूरी है.

संजू सैमसन हैं दूसरी टेंशन

संजू सैमसन भी टेंशन की एक बड़ी वजह हैं. दाएं हाथ का ये बल्लेबाज अबतक 2 पारी खेला है और उन्होंने 34.50 की औसत से 69 रन बनाए हैं. चिंता की बात ये है कि उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 111.29 है. पाकिस्तान के खिलाफ ये खिलाड़ी 17 गेंद में 13 रन ही बना पाया. उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 76.47 रहा. सैमसन का बल्ला मिडिल ओवर्स में वैसा नहीं चल रहा है जैसा वो बतौर ओपनर खेलते थे.

ये सिक्सर है टीम इंडिया की टेंशन

टीम इंडिया की टेंशन की तीसरी बड़ी वजह है वो सिक्सर जो उसने पाकिस्तान के खिलाफ लगाया था. दरअसल टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ बेहद ही खराब फील्डिंग की थी. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने पांच कैच छोड़े. इसके अलावा उन्होंने एक रन आउट भी छोड़ा. कुल मिलाकर पाकिस्तान को 6 मौके दिए थे. साफ है टीम इंडिया की खराब फील्डिंग एक बड़ा मुद्दा रहेगा और बांग्लादेश के खिलाफ मैच में टीम इसे ठीक करना चाहेगी.