IND vs AUS: रोहित शर्मा को लेकर मचा बवाल, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी ने एडिलेड में DRS पर उठाए सवाल

India vs Australia, 2nd ODI Match: एडिलेड ओवल में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. हालांकि शुरुआत में वो रन बनाने के लिए जूझ रहे थे. इस दौरान वो मेजबान टीम के गेंदबाज जॉश हेजलवुड की गेंद पर बाल-बाल बचे. DRS में उन्हें नॉट आउट करार दिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी मार्क वॉ ने लाइव मैच के दौरान DRS पर सवाल उठा दिए. इसके बाद बवाल मच गया.

क्यों उठा DRS पर सवाल?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जब भी कोई मैच होता है तो फैंस के लिए ड्रामा होना तय है. एडिलेड ओवल में दोनों टीमों के बीच दूसरे वनडे मैच के दौरान भी यही देखने को मिला. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम के लिए पारी की शुरुआत की और मैच के शुरुआत में फैंस का ध्यान खींचने के लिए काफी ड्रामा हुआ.

भारतीय पारी के छठे ओवर की चौथी गेंद पर जॉश हेजलवुड ने ऑफ स्टंप के बाहर एक अच्छी लेंथ की गेंद फेंकी. इस गेंद पर रोहित शर्मा ने एक बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन वो मिस कर गए और गेंद उनके पैड पर लगी. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने लेग बिफोर की जोरदार अपील की.

मार्क वॉ ने उठाए सवाल

हालांकि मैदानी अंपायर ने उंगली नहीं उठाई. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रिव्यू लिया और अल्ट्रा एज से पता चला कि गेंद रोहित के पैड पर लगने से पहले बल्ले का किनारा लिया था. इससे ऑस्ट्रेलिया का रिव्यू बेकार हो गया. उस समय कमेंट्री कर रहे मार्क वॉ इस फैसले से सहमत नहीं थे. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज को ऑन एयर यह कहते सुना गया, “ऐसा हो ही नहीं सकता था कि बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा हो”.

इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की और शानदार फिफ्टी ठोकी. उन्होंने 97 गेंदों में 2 छक्के और 7 चौकों की मदद से 73 रन बनाए. उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई. इस मुकाबले में विराट कोहली एक बार फिर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. पर्थ में भी वो डक पर आउट हुए थे.